वाराणसी: पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की ओर से शुक्रवार को प. मदनमोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार की डीजीशक्ति योजना के तहत टैबलेट वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मंत्री और वर्तमान में विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने एमए मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण कर समारोह का शुभारंभ किया। कुल 79 छात्रों को टैबलेट वितरित किये गये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ तिवारी ने भारतीय स्वतन्त्रता आंदोलन का जिक्र करते हुए विद्यर्थियों को स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी रखने और उन्हें स्मरण करने की सलाह दी। उन्होंने पत्रकारिता के छात्रों को सकारात्मक व तथ्यपरक समाचार देने का आग्रह किया।
पंडित मदनमोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान के निदेशक, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष व जनसंपर्क अधिकारी डॉ नागेन्द्र कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। संचालन डॉ नागेन्द्र पाठक व धन्यवाद प्रकाश डॉ रमेश सिंह ने किया।
इस अवसर पर आनंद कुमार सिंह अन्नू, डॉ विनोद कुमार सिंह डॉ प्रभा शंकर मिश्र डॉ शिवजी सिंह आदि लैपटॉप वितरण में सहयोग प्रदान किया।
Related Posts
Add A Comment

