हापुड़ (मनीष कुमार) गढ़ रोड स्थित मोहल्ला कृष्णानगर में रविवार को किसान मजदूर पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत गुर्जर ने गांव मुरादपुर पटना निवासी पदम सिंह को संगठन का पश्चिमी उ.प्र का अध्यक्ष मनोनीत किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत गुर्जर ने कहा कि भाकियू संघर्ष किसानों व मजदूरों के हितों की लड़ाई लडऩे का कार्य कर रहा है। संगठन किसानों व मजदूरों की आवाज को कभी दबने नहीं देगा। बल्कि उनकी हर समस्याओं के समाधान के लिए सड़क पर उतरकर लड़ाई लडऩे का कार्य करेगा। साथ ही कर्मठ, जुझारु लोगों को संगठन में तरजीह व निष्क्रिय पदाधिकारियों को पदमुक्त किया जाएगा। उन्होंने जिले के डीएम व एसपी की कार्यशैली की भी प्रशंसा की। संगठन के नवनियुक्त पश्चिमी उ.प्र अध्यक्ष पदम सिंह ने कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है। इस जिम्मेदारी का निर्वहन वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ कर कर्मठ व जुझारु लोगों को संगठन से जोड़कर नए आयाम स्थापित करेंगे। उनके मनोनयन पर संगठन के पदाधिकारियों समेत अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवकुमार राणा, राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार, जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, योगेंद्र प्रधान, दिनेश तोमर, बब्लू यादव, सचिन शर्मा, शालू जौहरी, मदनलाल, आसिफ, श्यामलाल, राजकुमार, शफीक अहमद, शरीफ अहमद, ताहिर अल्वी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Previous Articleएनएचएआई और वाराणसी–औरंगाबाद एनएच-2 टोलवे ने योग्य छात्राओं को 40 साइकिलें प्रदान कर शिक्षा तक पहुंच को किया मजबूत
Next Article संत निरंकारी मिशन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
Related Posts
Add A Comment

