वाराणसी: आधुनिक तकनीक का उपयोग कर आय में वृद्धि के उद्देश्य से उ०प्र० सरकार के अधीनस्थ विभाग उ०प्र० माटीकला बोर्ड उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रजापति समाज के कारीगरों शिल्पियों को उनकी आय दो गुना करने के उद्देश्य से टूल किट्स के रूप में निःशुल्क विद्युत चालित चाक का वितरण किया जाता है, जिससे कम समय व श्रम में उनकी आय में दो से तीन गुना बढ़ोतरी हो जाती है विगत वर्षों में उ०प्र० माटीकला बोर्ड द्वारा वाराणसी मण्डल के अधीनस्थ जनपदों में वर्ष 2022-2023 तक कुल 506 लाभार्थियों को निःशुल्क विद्युत चालित चाक का वितरण किया जा चुका है।
इसी उद्देश्य से उ०प्र० माटीकला बोर्ड परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग कार्यालय वाराणसी मण्डल वाराणसी द्वारा आज वाराणसी मण्डल के अधीनस्थ जनपदों वाराणसी में 41 जौनपुर में 50 गाजीपुर में 70 एवं चन्दौली में 30 कुल 191 चयनित लाभार्थियों को निःशुल्क विद्युत चालित चाक साथ ही जनपद वाराणसी में 08 निःशुल्क मोटराइज्ड दोना पत्तल मशीन का वितरण किया जा रहा है जिससे उनकी आमदनी में बढ़ोतरी के साथ साथ परिवार के अन्य लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध होगें।
परम्परागत उपकरणों से कार्य करना कारीगरों के श्रमसाध्य है इससे उनकी उत्पादकता प्रभावित होती है
Related Posts
Add A Comment