वाराणासी। काशी विश्वनाथ मंदिर में आज रक्तदान शिविर आयोजित किया गया| काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब रोटरी क्लब वाराणासी डाउनटाउन तथा भारत विकास परिषद शिवम शाखा के संयुक्त तत्वावधान में विश्वनाथ कॉरिडोर में पितृपक्ष को ध्यान में रखतें हुए अपनो की स्मृति में रक्तदान शिविर में के आर के के संस्थापक अध्यक्ष नीरज पारिख तथा संस्थापक सचिव राजेश गुप्ता द्वय ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि 148 रक्तदानीयो ने अपना दान पितरों के याद में किया जब कि फुटफॉल 198 था बनारस में हीमोफीलिया एप्लास्टिक एनीमिया एच आई वी कैंसर के मरीजों के लिए विशेष रुप से यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया मुख्य अतिथि विश्व भूषण मिश्र मुख्य कार्यपालक विश्वनाथ कॉरिडोर ने कहा कि यह आयोजन सच मे मानवता के लिए वरदान है कॉरिडोर में इनके द्वारा रक्तदानियों को प्रसाद और वी आई पी दर्शन भी कराया कार्यक्रम संयोजक अमित गुजराती ने बताया कि रोटरी डाउनटाउन से कौशल नागर चन्द्र किशोर अग्रवाल घनश्याम गुजराती तथा शिवम शाखा से सुमन अग्निहोत्री कांति पटेल मितेश अशर माहेश्वरी क्लब से अंकित धुत और विनीत ने अपना रेयर ग्रुप डोनेशन किया प्रदीप इसरानी धीरज मल्ल प्रशांत गुप्ता आशीष केसरी अभिनव टकसाली अभ्र्ज्योत राय की भूमिका सराहनीय रही उपस्थित पी डी डी यू ब्लड बैंक महामना कैंसर अस्पताल ब्लड बैंक पॉपुलर ब्लड बैंको के मुखिया तथा उपस्थित अन्य वरिष्ठों को अंग वस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
पितृपक्ष में विश्वनाथ कॉरिडोर में 148 दानियों ने किया रक्त का महादान
Related Posts
Add A Comment

