वाराणसी: अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज राहुल राज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज ए०पी सिंह पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी श्याम जीत के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत रेलवे स्टेशन प्लेटफार्मों व सरकुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों बारण्टियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अवैध तस्करी के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह के निर्देशन में उ0नि0 राजेश कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 अनूप सिंह व काo सुमित सिंह थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी के रवाना होकर संदिग्ध व्यक्तियों वस्तुओं की चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर न्यू यात्री हाल मे पीपल के सूखे पेड़ के पास चबूतरे के पास से उपरोक्त पुलिस टीम के द्वारा एक नफर अभियुक्त को चोरी के माल मशरुका सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की जमा तलासी से 01 मोबाइल व 500 रु० पांच सौ रु मात्र चोरी के खर्च के बाद बचा शेष धन नगद बरामद हुआ। नाम पता पुछने पर व्यक्ति ने अपना नाम शशिकांत कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी रसूलपुर थाना तरवा जिला आजमगढ़ उम्र करीब 27 वर्ष के पास से चोरी का एक अदद मोबाइल वीवो टी 2 एक्स 5जी कलर हल्का गोल्डेन जिसका imei no- 863968063739894, 863968063739886 व 500 रु0 नगद चोरी के खर्च के बाद बचा शेष धन सम्बन्धित मु0अ0स0-150/24 धारा 379 भादवि बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोगों में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्त शशिकांत कुमार को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
पुलिस टीम के द्वारा एक अभियुक्त को चोरी के माल मशरूका सहित गिरफ्तार किया गया
Related Posts
Add A Comment