वाराणसी: हज कमिटी आफ इंडिया के सर्कुलर के मुताबिक़ उ0 प्र0 राज्य हज समिति लखनऊ के आदेशानुसार पुर्वान्चल हज सेवा समिति वाराणसी की निगरानी में आज तीसरे दिन भी जामिया हास्पिटल पीली कोठी वाराणसी और जनता सेवा हस्पताल रेवड़ी तालाब वाराणसी में आज़िमीने हज के लिए कैम्प लगाया गया, जिस में हज के मुक़द्दस सफर पर जाने वालों ने शिर्कत की और फिट्नेस सर्टिफिकेट प्राप्त किया।
जामिया हास्पिटल में पुर्वांचल हज सेवा समिति के मिम्ब्रान ने अपनी देख रेख में आज़िमीने हज के काग़ज़ात की जांच की। डा0 राशिद जमाल साहब ने सारी जांच की रिपोर्ट का मुआईना करने के बाद फार्म पर हस्ताक्षर और मुहर लगा कर फिट्नेस सर्टिफिकेट जारी किया।
अब तक दोनों जगह के कैम्प में सर्टिफिकेट्स हासिल करने वालों की संख्या इस प्रकार है।
जामिया हास्पिटल : 232
जनता हास्पिटल : 234
कुल———– : 466
पुर्वांचल हज सेवा समिति वाराणसी के यह अरकान तीनों दिन आज़िमीने हज की सेवा में लगे रहे।
जामिया हास्पिटल पीली कोठी में
मौलाना रेयाज़ अहमद क़ादिरी
हाजी रईस अहमद एडोकेट
हाजी मु0 सलमान खां अदनान
हाजी तारिक़ हसन खां बब्लू
हाजी मु0 आसिफ ख़ां अख़तर हुसैन अंसारी इबादुद्दीन अंसारी मुहम्मद उवैस अंसारी मुबीन अख़तर पप्पू
जनता सेवा हास्पिटल में हाजी मुहम्मद ज़ुबैर रियाज़ अहमद राजू हाजी तल्अत महमूद कमाल अख़तर कमालू
एजाज़ अहमद अंसारी इत्यादि लोगों की मौजूदगी रही।
पूर्वांचल हज सेवा समिति की निगरानी में जामिया हॉस्पिटल पीली कोठी व जनता सेवा हस्पताल वाराणसी में आज़मीने हज के लिए कैंप लगाया गया
Related Posts
Add A Comment

