Varanasi: प्रणाम वन्देमातरम् समिति द्वारा अध्यक्ष अनुप जायसवाल के नेतृत्व में गोदौलिया स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय बाबा साहब घटाटे राममंदिर मे (बुढ़वा मंगल)परम्परा के अन्तर्गत(दिर्घायु मंगल) कार्यक्रम संस्था के हर वर्ष के भांति अपने संस्था द्वारा आमंत्रित समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाले-75-वर्ष के आयु के वरिष्ठतम गणमान्यजन से स्नेह मिलन सम्मान माल्यार्पण, तिलक,अबीर,गुलाल,टोपी, अंगवस्त्रम,के साथ उनका आशीर्वाद प्राप्त किया तथा उनके कालखंड के अनेकों संस्मरण सुन कर उनका आशिर्वाद प्राप्त किया।कार्यक्रम का नेतृत्व अनुप जायसवाल,मुख्यातिथि वरिष्ठ समाज सेवी नितिन ,विशिष्ट अतिथि बृजेश ,संचालन धिरेन्द्र शर्मा ,धन्यवाद आदित्य गोयनका ,व सतीश वर्मा ने किया सम्मानित होने वाले रामकृष्ण , वासुकी नाथ ,श्रीनारायण खेमका , सुभाष , सत्यनारायण पीपलवा ,डा0सोहनलाल आर्य ,डा0अरुण शंकर पांडे ,डा0श्रीराम जायसवाल , ज्ञानेंद्र , लीलाराम सचदेव ,श्रीसंकठाजी, श्याम , सुरेन्द्र सिंह , छेदीलाल वर्मा , उदय नरायण पांडे ,श्रीराम प्यारे चौबे , संतोष , हीरालाल वर्मा ,सहित स्नेह मिलन करते हुए करते हुए आशिर्वाद लिया गया।कार्यक्रम में मुख्यरूप से ओमप्रकाश यादव, कन्हैया सेठ,सिद्धनाथ गौड़,आदि उपस्थित थे।
प्रणाम वन्देमातरम् समिति द्वारा स्नेह मिलन सम्मान का किया गया कार्यक्रम
Related Posts
Add A Comment