रिपोर्ट जमील अख्तर वाराणसी
प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री काशी सर्राफा अतिथि भवन न्यास में स्थित भगवान श्री श्रीनाथ जी की भव्य मनोरथ श्रृंगार नंदोत्स्व का आयोजन आज 28 अगस्त 2023 दिन बुधवार को हुआ नंदोत्स्व के अवसर पर मंदिर प्रांगण में 12:00 बजे से 4:00 बजे तक प्रभु श्रीनाथ जी का अलौकिक दर्शन एवं महाप्रसाद पाकर लोग भाव विभोर हुए
पुरा न्यास भवन परिसर जय श्री कृष्णा एवं राधे राधे के उद्दघोष से गुंजायमान होता रहा।
न्यास के अध्यक्ष संतोष जी अग्रवाल मंत्री रवि सर्राफ एवं सभी पदाधिकारियों के द्वारा प्रभु श्री नाथ जी की आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से सर्वश्री संतोष अग्रवाल प्रद्युम्न अग्रवाल रवि सर्राफ कमलेश चंद्र वर्मा संजय अग्रवाल बाबू भईया अनिल चंचल पवन कुमार मिश्रा पंकज सर्राफ गणेश लाल कसेरा मनु सोनी कमल कुमार सिंह किशोर कुमार सेठ अक्षय लाल अजय जैन महेन्द्र संजय कुमार सिंह अमन आदि लोग उपस्थित रहे।