वाराणसी उप्र के टिकाऊ ऊर्जा के भविष्य के लिए हुई साझेदारी
जेक्सन सोलर ने प्रयागराज में चावलामशीनरी के साथ मिलकर एक पार्टनर मीट का आयोजन किया उल्लेखनीय है कि जैक्सन सोलर देश की अग्रणी एनर्जी औरइंफ्रास्ट्रक्चर समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी जैक्सन ग्रुप कीएक सहायक कंपनी है यह मीट एक अहम आयोजन था इसकेजरिए पुरानी साझेदारियों का प्रोत्साहन मिला साथ ही नईसाझेदारियां भी बनीं इससे क्षेत्र में जेक्सन सोलर की पैठ मजबूतहुई इस मीट के दौरान जेक्सन सोलर ने नए हेलियाएनएक्सटी मॉड्यूल का प्रदर्शन किया
जेक्सन सोलर के सीईओ मॉड्यूल व प्रॉडक्ट बिजनेस अनुरागगर्ग ने कहा जेक्सन सोलर हर व्यक्ति तक सौर शक्ति पहुंचाने केलिए प्रतिबद्ध है प्रयागराज में हुई हमारी हालिया बैठक और वहांपेश किया गया हेलिया एनएक्सटी मॉड्यूल हमारी उस प्रतिबद्धताका प्रमाण है जिसके तहत हम सौर ऊर्जा को दैनिक जीवन काहिस्सा बनाना चाहते हैंहमारे यह मॉड्यूल 590 डब्ल्यूपी का शानदार आउटपुट देते हैं यहक्षमता का बेजोड़ प्रदर्शन है राज्य में हुई हमारी बैठकों के जरिएहम क्षेत्र में अपने सभी प्रमुख टूल और नेटवर्क प्रदान कर रहे हैं ताकिहम क्षेत्र के साथ पूरे देश को टिकाउ ऊर्जा के समाधान की ओर मुड़नेमें अपना योगदान दे सकें
इस मीट में 55 डीलर औद्योगिक विशेषज्ञ और संभावित ग्राहकों नेहिस्सेदारी की यह इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि राज्य में सौरऊर्जा समाधान’का महत्व और इसे अपनाने वालों की संख्या दोनों मेंबढ़ोतरी हो रही है। मीट में पीएम सूर्य घर योजना पीएमएसजीवाई जैसे सरकार के प्रयासों का महत्व बताते हुए कहा गया कि टिकाऊविकास के लक्ष्य को हासिल करने के लिए इन योजनाओं का लाभलेना चाहिए
प्रयागराज की बैठक में नई साझेदारियों को सशक्त बनाया गयातकि उत्तर प्रदेश में सोलर एनर्जी को बढ़ावा दिया जा सके यहजेक्सन एनर्जी की उन्नत तकनीक और रणनीतिक फोकस को भीदर्शाता है विकास को बनाए रखने के लिए कंपनी ने आगे भी इसीतरह की बैठक आयोजित किए जाने की बात कही देशभर में उन्नतसोलर समाधान उपलब्ध कराकर जेक्सन एनर्जी देश और राज्य काटिकाऊ ऊर्जा का भविष्य सुनिश्चित करने के लक्ष्य के प्रति अपनासमर्पण दर्शा रहा है
Related Posts
Add A Comment