वाराणसी: चौकाघाट स्थित प्राचीन रामजानकी व राधाकृष्ण मंदिर के सेवइत व पुजारी पंडित सुशील कुमार पाण्डे ने एक भूमाफिया से मंदिर की भूमि को बचाने को लेकर मंदिर परिसर में ही एक प्रेसवार्ता की।
प्रेसवार्ता के दौरान पंडीत सुशील कुमार पाण्डेय ने बताया कि यह मंदिर तकरीबन दो सौ साल पुरानी तथा भगवान के नाम ही ट्रस्ट है जब से मंदिर है तभी से हमारे पूर्वज पुजारी थे अब मैं हूं इसका कागजात भी मेरे पास पूरा है। मंदिर में भगवान की सेवा व मंदिर का रखरखाव तथा मेरे परिवार की जीविका मंदिर परिसर में रहने वाले लोगों के किरायेदारी से चलती आ रही है।
उन्होंने बताया कि चंद रोज पहले भानू जायसवाल नामक भूमाफिया पुलिस चौकी में बुलाया और मुझे ताली दिखाते हुए धमकी दी यह मंदिर अब हमारी है मंदिर छोड़कर भाग जाओ नही तो कोई सुरक्षित नहीं रहेगा। यहां तक की परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी। तभी से मैं और मेरा पूरा परिवार भयाक्रांत है। इसी कारण आज प्रेसवार्ता के माध्यम से जिला प्रशासन से मांग करता हूँ कि मेरा एक मेरे परिवार की इस भूमाफिया से जान माल की रक्षा की जाय वर्ना पूरा परिवार डीएम कार्यालय पर जाकर आत्मदाह करने को मजबूर होगा।
प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से पंडित सुशील कुमार पांडे पवन कुमाह पांडे पवन कुमार पाण्डेय कृष्णा पांडेय दिलीप गुप्ता अनिल मोदनवाल राहुल शर्मा अजय जायसवाल भैयालाल विश्वकर्मा मंकेश राय खरवन चादव साहित दर्जनों क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
Related Posts
Add A Comment