वाराणसी
पावन नगरी काशी में पहली बार टिंबर गिता बहुउद्देशीय संस्था भंडारा महाराष्ट्र के द्वारा आयोजित प्रेम तरंग उत्सव के कार्यक्रम उद्देश्य से प्रेस वर्ष किया गया। नई युग के परिवर्तन और जनजागृति के संदर्भ में कार्यक्रम का शुभारंभ 10 में से प्रारंभ होकर 12 में 2025 को समापन होगा। इस कार्यक्रम में आयाम में संसार आध्यात्मिक की सरल कुंजी संसार में रहकर अंत्य अध्यात्म का मार्ग प्रमाता की प्राप्ति का सरल मार्ग के साथ-साथ जीवन को सुदृढ़ बनाने के बारे में बताया जाएगा। यह कार्यक्रम त्रम्बकेश्वर हाल काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर वाराणसी में कार्यक्रम प्रारंभ होगा। इस आयोजक टिंबर गिता बहुउदेदेशीय संस्था भंडारा महाराष्ट्र के अतिथि गण के प्रबंधक माधव गौतम इस कार्यक्रम में मौजूद होंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक वाराणसी जनपद के मेयर अशोक तिवारी विशिष्ट अतिथि वाराणसी के विधायक रविंद्र जायसवाल, दयाशंकर मिश्र, नीलकंठ तिवारी, कार्यक्रम में मौजूद रहेेंगे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गुरुवार को सेंटर फॉर सनातन रिसर्च में प्रेसवार्ता के दौरान मुख्य रूप से राजेश बोधनकर, डॉक्टर सुरजीत शेट्टी, करतार सिंह, परमानंद, सेंटर फॉल सनातन रिसर्च के प्रभारी रामकिशन पांडेय, सेंटर के मीडिया प्रभारी विकास बरनवाल, संजय श्रीवास्तव मौजूद आदि लोग रहे।
Related Posts
Add A Comment