वाराणसी: कोतवाली थाना अंतर्गत हुई टप्पेबाजी की घटना, जिसमें एक बुजुर्ग महिला मैदागिन पर पैडल रिक्शे पर बैठकर नक्खाश की तरफ जाती है तो आगे एक व्यक्ति सीआईडी इंस्पेक्टर बनकर रिक्शा चालक की मदद से बुजुर्ग महिला की तलाशी लेकर उसके पास रखे गये 5000/50, 01 अदद की पैड मोबाइल फोन व आधार कार्ड को ले लिए थे, की घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना कोतवाली पुलिस द्वारा टप्पेबाजी की घटना को कारित करने वाले शातिर किस्म के अपराधियों टप्पेबाजों गौशाला के पास सार्वजनिक शौचालय के पास से 24 सितम्बर 2024 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया और उनके पास से थाना कोतवाली क्षेत्र से बुजुर्ग महिला के चोरी किये गये रुपये में से 3845 /- रुपये नगद व टप्पेबाजो द्वारा इससे कुछ दिन पूर्व नई सड़क पान दरीबा चौकी के बगल चेतगंज से एक बुजुर्ग महिला के कान के टप्स उतरवा कर रख लिये थे उसको को भी बरामद किया गया गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही किया जा रहा है गिरफ्तार हुआ अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि साहब हम दोनो लोग मिलकर वाराणसी शहर में बहुत से लोगों के साथ इस तरह की घटना किये है साहब डोमन पैडल वाला रिक्शा चलाता है और मैं सीआईडी इंसपेक्टर बनने का काम करता हूं साहब हम दोनो लोग बुजुर्ग महिला / पुरुष सवारियों को अपना निशाना बनाते थे क्योकि वे लोग आसानी से डर जाते थे। पहले डोमन उनको अपने रिक्शे पर बैठा लेता था और कुछ दूर चलते ही बताता था कि आगे सीआईडी की चेकिंग चल रही है अपना सारा सामान एक जगह कर लीजिये जिससे चेकिंग में परेशानी न हो और उसी समय मैं पहुंच जाता था और सवारी को धमका कर के मैं सीआईडी इसपेक्टर हूं आपका सारा सामान चेक करना है जिस पर व्यक्ति व महिला द्वारा मुझे अपना सामान दे दिया जाता था और मैं चेक करने के बहाने उनका सामान लेकर भाग जाता था और मेरा रिक्शा चलाने वाला साथी भी वहां से भाग जाता था और फिर हम दोनो लोग लिये गये रुपये व सामान को आधा आधा आपस में बांट लेते थे।
फर्जी CID इन्सपेक्टर बनकर दर्शनार्थियों के साथ की गयी टप्पेबाजी मे 2 अभियुक्त को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
Related Posts
Add A Comment