वाराणसी:भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने असम प्रोजेक्ट ऑन फॉरेस्ट्स एंड बायोडायवर्सिटी कंजर्वेशन (एपीएफबीसी) के साथ मिलकर एक ओरिएंटेशन एवं ऑनबोर्डिंग वर्कशॉप का आयोजन किया। इस वर्कशॉप का लक्ष्य एपीएफबीसी द्वारा बनाए गए क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) एवं स्वयं सहायता समूहों को फ्लिपकार्ट ‘समर्थ’ प्रोग्राम के बारे में महत्वपूर्ण इनसाइट्स एवं जानकारियां प्रदान करते हुए सशक्त करना, इस प्रोग्राम से उद्यमियों को मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्रदान करना, उन्हें डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का लाभ उठाने में सक्षम बनाना और देशव्यापी बाजार तक पहुंच प्रदान करना है। एपीएफबीसी को समर्थ पार्टनर के रूप में जोड़ा जाएगा, जिससे उत्पादों की बिक्री करते हुए इससे संबद्ध स्वयं सहायता समूहों और सीएलएफ के लिए आजीविका के अवसर सृजित होंगे। वर्कशॉप का आयोजन गुवाहाटी, असम के अरण्य भवन में 20 जनवरी को किया गया। इसमें डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से आर्थिक सशक्तीकरण पर फोकस किया गया। इस वर्कशॉप के दौरान असम प्रोजेक्ट ऑन बायोडायवर्सिटी एंड फॉरेस्ट्स कंजर्वेशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री अनुराग सिंह, असम प्रोजेक्ट ऑन डायवर्सिटी एंड फॉरेस्ट्स कंजर्वेशन के एक्टिविटी डायरेक्टर श्री सनी देव चौधरी, फ्लिपकार्ट के अधिकारी एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
इस वर्कशॉप के बारे में फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर श्री रजनीश कुमार ने कहा, ‘असम प्रोजेक्ट ऑन फॉरेस्ट्स एंड बायोडायवर्सिटी कंजर्वेशन के साथ हमारी साझेदारी देशभर में डिजिटल समावेश को बढ़ावा देने की फ्लिपकार्ट की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस साझेदारी के माध्यम से हमारा लक्ष्य कारीगरों एवं उद्यमियों के लिए सार्थक आर्थिक अवसर सृजित करना और उन्हें ई-कॉमर्स की पूरी क्षमता का उपयोग करने में सक्षम बनाना है। फ्लिपकार्ट समर्थ प्रोग्राम के माध्यम से हम डिजिटल इकोनॉमी और वंचित समुदायों के बीच की दूरी को कम करने और इसके माध्यम से उन्हें सतत आजीविका सृजन एवं विकास में सक्षम बनाने के लिए काम कर रहे हैं। सही टूल्स, गाइडेंस और सपोर्ट के माध्यम से फ्लिपकार्ट लघु एवं मध्यम उद्यमों को समावेशी विकास के भारत के सफर का महत्वपूर्ण हिस्सा बनने में सक्षम बना रहा है।’
डिजिटल सशक्तीकरण पर केंद्रित वर्कशॉप के दौरान गुवाहाटी के कारीगरों, बांस व लकड़ी के उत्पाद निर्माताओं और बुनकरों समेत विभिन्न उपस्थित लोगों से संवाद किया गया। प्रतिभागियों को फ्लिपकार्ट समर्थ प्रोग्राम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं और प्रोडक्ट लिस्टिंग से लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रभावी तरीके से कारोबार करने के तरीकों समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस सत्र के दौरान सेलर्स के लिए प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण के अवसरों को भी रेखांकित किया गया और उनके उत्पादों को मिलने वाले लॉजिस्टिक्स एवं डिस्ट्रीब्यूशन सपोर्ट के बारे में भी जानकारी दी गई।
फ्लिपकार्ट समर्थ ने पूरे भारत में वंचित समुदायों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 2019 में शुरू की गई फ्लिपकार्ट समर्थ पहल ई-कॉमर्स के माध्यम से एमएसएमई, कारीगरों एवं वंचित समुदायों के लिए विकास के नए अवसर खोलने की राष्ट्रव्यापी पहल है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वंचित स्थानीय समुदायों एवं उद्यमों को समावेशी एवं राष्ट्रव्यापी डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करना और बेहतर आजीविका कमाने की क्षमता विकसित करने में उनकी सहायता करना है। राज्यों एवं केंद्र के मंत्रालयों, सरकारी विभागों और देशभर में अन्य संस्थानों से रणनीतिक गठजोड़ के माध्यम से समर्थ प्रोग्राम में बढ़ती सहभागिता सुनिश्चित की गई है।
Related Posts
Add A Comment