बनारस समेत कई जिलों में तीन दिन बाद लू का अलर्ट जारी किया गया है और उसके बाद तीन दिनों तक बारिश की पूर्वानुमान है। वहीं 9 जून तक काशी का तापमान लगातार बढ़ेगा। शुक्रवार को 40.2 डिग्री सेल्सियस के चलते बनारस आजमगढ़ के बाद यूपी का दूसरा सबसे गर्म शहर रहा।
वहीं तड़के सुबह अस्सी, लंका, सामनेघाट समेत कई इलाकों में बारिश के चलते मौसम ठंड हो गया और धूप के निकलने के बावजूद तापमान ऊपर नहीं चढ़ा। हालांकि बारिश के चलते दोपहर में सूरज की रोशनी की तीव्रता रोज के मुकाबले ज्यादा तीव्र हो गई थी और चुभने-जलने जैसा एहसास करा रही थी।
11 किमी की गति से चली गर्म हवा
शुक्रवार को दिन में बनारस का अधिकतम पारा सामान्य के बराबर ही रहा। वहीं रात का पारा सामान्य से 0.5 डिग्री ऊपर 28.2 डिग्री सेल्सियस चला गया। 11 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गर्म हवा चली। 10 जून तक मौसम शुष्क रहेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के आसपास कोई प्रभावी मौसम तंत्र सक्रिय न होने के चलते ऐसा होगा। आगामी 3-4 दिनों में तापमान 3-5 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। कहीं-कहीं लू चलने की उम्मीद है।