Varanasi: रेल मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार,महाप्रबंधक एस. के. श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में
विश्व पर्यावरण दिवस-2024 के अवसर पर बनारस रेल इंजन कारखाना में प्रावधिक प्रशिक्षण केंद्र में वृक्षारोपण एवं संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम के शुभारम्भ में महाप्रबंधक एस. के. श्रीवास्तव का स्वागत एस.बी .पटेल, मुख्य संरक्षा अधिकारी द्वारा वैल्कम प्लांट देकर किया गया | तत्पश्चात महाप्रबंधक, प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं कर्मचारी पारिषद के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस-2024 के अवसर पर संरक्षा विभाग द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता मे भाग लिए गए बच्चो द्वारा आरेखित चित्रो की प्रदर्शिनी का आयोजन वृक्षारोपण स्थल पर किया गया था जिसे महाप्रबंधक महोदय व अन्य सभी विभागाध्यक्षों, अधिकारियों एवं कर्मचारि पारिषद के सदस्यो द्वारा अवलोकन किया गया ।
तत्पश्चात भूमि पुनुरुद्धार, मरुस्थलीकरण एवं सूखा से मुक्ति “हमारी भूमि – हमारा भविष्य : पुनुरुद्धार पीढ़ी“ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी में मुख्य संरक्षा अधिकारी एस बी पटेल ने अपने विचार व संरक्षा विभाग के द्वारा किये गए कार्यों जैसे – बैनर, पम्फलेट एवं वेबिनार के माध्यम से जन जागरूकता को पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से व्यक्त किया ।
इस अवसर पर बरेका कर्मचारियों मे संरक्षा संदेश देने के लिए आलोक कुमार सिंह व अमलेष श्रीवास्तव के निर्देशन मे स्काउट गाइड के बच्चो ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समक्ष पर्यावरण बचाव हेतु एक नुक्कड़ नाटक का सफल मंचन करते हुए खनिज सम्पदा पर रोक, जल संरक्षण, कूड़े का उचित निस्तारण, पेड़ लगाना, उर्जा संरक्षण इत्यादि पर सन्देश दिया |
संगोष्ठी में प्रमुख मुख्य इंजीनियर एवं प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर महोदय द्वारा अपना अनुभव साझा किया गया |
अंत में महाप्रबंधक महोदय नें अपने सन्देश में समय काल के साथ पर्यावरण प्रभावित होने पर अपनी चिंता जाहिर की साथ ही पर्यावरण के बारे में सचेत रहने हेतु अपना मार्ग दर्शन दिया |
मंच का संचालन श्री अनूप सिंह वत्स, संरक्षा अधिकारी द्वारा किया गया।