बनारस रेल इंजन कारखाना में बैडमिंटन हाल में फर्श पर नया सिंथेटिक लेयर बिछाया गया है जिसका शुभारंभ फीता काटकर महाप्रबंधक एवं खेलकूद संघ के संरक्षक अभय बाकरे ने किया। सर्वप्रथम उद्घाटन मैच बरेका महाप्रबंधक अभय बकरे एवं प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस. के. श्रीवास्तव के बीच खेला गया। बाकरे ने बताया कि सिंथेटिक लेयर के लगने से बैडमिंटन कोर्ट अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हो गया है। खिलाड़ियों को पहले की अपेक्षा अब खेल इंजरी की संभावना कम होगी। सिंथेटिक लेयर के प्रभाव से खिलाड़ियों के घुटने पर कम दबाव पड़ेगा जिससे खिलाड़ी के परफॉरमेंस में सुधार तथा उसके खेल में अत्यधिक निखार आएगा। उन्होंने बैडमिंटन अकादमी के नन्हे खिलाड़ियों से खेल की बारीकियों को भी पूछा वह खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एवं खेलकूद संघ के अध्यक्ष एस. के. श्रीवास्तव प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुब्रत नाथ प्रधान वित्त सलाहकार नीरज वर्मा प्रमुख मुख्य इंजिनियर विनोद कुमार शुक्ला प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश कुमार प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह मुख्य यांत्रिक इंजीनियर उत्पादन एवं खेलकूद संघ के महासचिव सुनील कुमार उप महाप्रबंधक अनुज कटियार उप मुख्य सामग्री प्रबंधक एम. एण्ड पी. एवं बैडमिंटन सचिव भूपेन्द्र कुमार वरिष्ठ क्रीडा अधिकारी बहादुर प्रसाद जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार एवं संयुक्त सचिव कर्मचारी परिषद श्रीकांत यादव कर्मचारी परिषद के सदस्यगण संजय कुमार संतोष यादव अमित कुमार मनीष कुमार सिंह प्रशिक्षक एवं काफी संख्या में खिलाड़ी व कर्मचारी उपस्थित रहें। बरेका में बैडमिंटन कोर्ट में सिंथेटिक लेयर के लगने से अभ्यासरत खिलाड़ियों एवं कर्मचरियों में उत्साह का माहौल है एवं सबने प्रसन्नता जाहीर करते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर से परिपूर्ण बैडमिंटन कोर्ट में उनको अपने खेल के अभ्यास में काफी सहूलियत मिलेगी जिससे उनका खेल प्रदर्शन काफी बेहतर होगा।
बरेका महाप्रबंधक अभय बाकरे ने किया बैडमिंटन हाल में सिंथेटिक कोर्ट का उद्घाटन
Related Posts
Add A Comment