वाराणसी: बनारस रेल इंजन कारखाना में महाप्रबंधक अभय बाकरे द्वारा पश्चिम स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण से वृक्षारोपण कर एक पेड़ मां के नाम लगाओ महाअभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर सेंट जॉन एंबुलेंस बिग्रेड के सक्रिय सहयोग से वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।
महाप्रबंधक सहित प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष गण वरिष्ठ अधिकारी सेंट जॉन एंबुलेंस बिग्रेड के सदस्यों एवं कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव और अन्य सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
महाप्रबंधक अभय बाकरे ने स्वास्थ्य केंद्र बरेका से वृक्षारोपण कर एक पेड़ मां के नाम लगाओ अभियान के साथ जोड़ा और कहा जिस प्रकार से हर व्यक्ति के जीवन में मां का महत्वपूर्ण योगदान होता है उसी प्रकार हम पर्यावरण के प्रति भी समर्पित भाव से अपना स्नेह पौधा रोपण के माध्यम से कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ एक अन्य कार्यक्रम में डेंगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु व्यापक जन जागरूकता अभियान का भी शुभारंभ किया जिसे व्यापक स्तर पर पूरे बरेका कैंपस में आमजनों के सक्रिय सहयोग और जन सहभागिता से जन अभियान के रूप में चलाया जाएगा। महाप्रबंधक बाकरे ने डेंगू एवं चिकनगुनिया से गत वर्षों में दुष्परिणाम एवं इसके फैलाव को देखते हुए केंद्रीय चिकित्सालय सिविल जनसंपर्क तथा अन्य संबंधित विभागों के साथ जिला स्वास्थ्य विभाग एवं जिला मलेरिया अधिकारी को रोकथाम हेतु रणनीति बनाए जाने एंटी लारवा छिड़काव फॉगिंग वॉटर लॉगिंग स्वच्छता सिविल वर्क जन जागरूकता इत्यादि के लिए निर्देशित किया था। जिसके परिणाम स्वरूप आज इस कार्यक्रम का शुभारंभ उन्होंने अपने कर कमलों से किया।
इस अवसर पर बरेका केंद्रीय चिकित्सालय के प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० देवेश कुमार ने विस्तार से डेंगू एवं चिकनगुनिया के फैलाव लक्षण एवं बचाव से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात महाप्रबंधक ने डेंगू एवं चिकनगुनिया से संबंधित हैंड बिल पंपलेट एवं पोस्टर का अनावरण कर सेंट जॉन एंबुलेंस बिग्रेड के नौ एंबुलेंस अधिकारियों को भेंट करते हुए यह विश्वास व्यक्त किया कि सेंट जॉन्स एंबुलेंस बिग्रेड के कर्मठ सदस्यों द्वारा आम जनमानस में इस माध्यम द्वारा व्यापक रूप से जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और उन्हें इस रोग से बचाव हेतु सजग किया जाएगा। वी० के० शुक्ला प्रमुख मुख्य इंजीनियर सिविल इंजीनियरिंग व उद्यान विभाग चिकित्सा जनसंपर्क बरेका सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड के सक्रिय सहयोग से वन महोत्सव का शुभारम्भ कर पूरे बरेका परिसर में सघन वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का सुरुचिपूर्ण संचालन जनसंपर्क अधिकारी सह एंबुलेंस अधिकारी सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड राजेश कुमार द्वारा किया गया।
बरेका में महाप्रबंधक अभय बाकरे द्वारा वृक्षारोपण कर एक पेड़ मां के नाम लगाओ व डेंगू चिकनगुनिया रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान का हुआ शुभारंभ
Previous Articleबच्चों में शिक्षा सामग्री एवं खाद्य सामग्री का वितरण
Related Posts
Add A Comment