वाराणसी: बहराइच मे माँ दुर्गा के विषर्जन मे जा रहे राम गोपाल मिश्रा की निर्मम हत्या को लेकर पूरे देश मे रोष का माहौल था जिसे लेकर हिन्दू इकोसिस्टम वाराणसी द्वारा श्रद्धांजलि सभा मे योगी जी से त्वरित कारवाही का निवेदन किया गया था आज उन अपराधियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस द्वारा सही मार्ग दिखाया गया जिसे लेकर हिन्दू इकोसिस्टम के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने श्री सिद्ध पीठ यमुनेश्वर ने महाआरती और प्रसाद वितरण कराकर खुशी मनाई और कहा आज हम सनातनियों को योगी आदित्यनाथ जैसे मुख्यमंत्री की ही जरुरत है उनके रहते हर सनातनी को तुरंत न्याय मिलता है|
यमुनेश्वर आश्रम के महंत वैभव गिरी ने कहा की हमारे श्रद्धांजलि देने के 24 घंटे के अंदर बाबा विश्वनाथ की कृपा एवं यशस्वी मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा दरिंदो को तुरंत कार्यवाही से हर सनातनी और संत समाज अत्यंत खुश है|
इस मौके पर मुख्यरूप से संतोष चौरसिया अभिनन्दन रितेश पाठक किशोर नरेश प्रसाद बाला जी राय अभय तिवारी निशु यादव संजय पुजारी जी रिशु पाण्डेय छोटू साहनी आदि उपस्थित रहे|