रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के केशरीपुर के पास स्थित रिलायंस पेट्रोल टँकी जीटी रोड के समीप तारा पाल एमए की छात्रा का बाइक सवार दो बदमाशो ने मोबाइल छीनकर भाग निकले। भुक्तभोगी एमए की छात्रा तारा ने बताया कि कल सायंकालीन 6 बजे अपने गांव केशरीपुर से पंचायत भवन जा रही थी उसी समय अपाचय बाइक सवार दो लोगो ने मेरे मुख पर हाथों से वार करके मेरा मोबाईल छीनकर जब तक कुछ समझ पाती भाग निकले। साथ ही पीड़िता ने बतलाया जिस जगह घटना हुआ है। स्थित पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना कैद हुआ है। रोहनिया पुलिस को तहरीर दिया। थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ल ने बतलाया कि अभी तक कोई जानकारी नही मिली है। तहरीर मिलता है तो जांच कराकर कारवाई की जायेगी।