वाराणसी : काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिये बिहार से वाराणसी आयी वृद्ध महिला लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद जब महिला का पता नही चला तो परिजनों ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया।
लापता महिला के बेटे ने पुलिस को बताया कि उनकी माँ इंदू देवी काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के पश्चात इंदू देवी अपने परिवार के साथ मंगलवार को सुबह 10:30 बजे मैदागिन पहुंची और फिर वही से इंदू देवी अपने परिवार से बिछड़ गई । इंदू देवी के बेटे उदय शंकर ने बताया कि उनकी माँ डिमेंशिया से पीड़ित हैं इसलिए ज़्यादा कुछ बताने में असमर्थ हैं।
पुलिस कहना है कि इंदू देवी के बारे यदि किसी को कोई भी जानकारी मिले तो कोतवाली थाने या फिर परिजनों को जानकारी इन नम्बरो9454404388, 9334888883,7782026615 पर दे सकते है।
Related Posts
Add A Comment