लखनऊ। नवंबर का महीना खत्म होने के साथ उत्तर प्रदेश में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। आगरा, मुरादाबाद और कुशीनगर के साथ कई जिलों में विजिबिलिटी जीरो रही। वहीं, कुछ जगह पर विजिबिलिटी 50 मीटर रही।मौसम विभाग के मुताबिक, 21 नवंबर को सुबह साढ़े 8 बजे तक यूपी के 20 शहरों में घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में कई क्षेत्रों का तापमान तेजी से गिरेगा।
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। यूपी के लखनऊ का न्यूनतम तापमान 11.8℃ और अधिकतम तापमान 25.6℃ तक गया। मौसम विभाग के मुताबिक, 21 नवंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रह सकता है। इस दौरान कहीं कहीं पर हल्का कोहरा देखने को मिलेगा तो, कहीं घना कोहरा छाया रहेगा। इसके अलावा यूपी के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने आने वाले 5 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। जिसके बाद तापमान तेजी से गिरेगा।
21 नवंबर को मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया है, उसमें मऊ, बलिया, देवरिया, आजमगढ़, गोरखपुर, संतकबीर नगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर सुल्तानपुर, अयोध्या, बस्ती, कुशीनगर, अम्बेडकर नगर में घने से बहुत घना कोहरा देखने को मिल सकता है। वहीं, गाजीपुर, गोंडा, बलरामपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, श्रावस्ती कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रायबरेली, अमेठी और बहराइच में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, 22 नवंबर दिन में मौसम साफ रहेगा, सुबह शाम कहीं कहीं पर हल्का कोहरा देखने को मिलेगा। 22 नवंबर से 26 नवंबर तक अधिकतम तापमान 26 तो न्यूनतम 14℃ तक दर्ज किया जा सकता है। आने वाली 23, 24, 25 और 26 तारीखों में भी मौसम इसी तरह से रहने की संभावना है।
Previous Articleपिछली बार से भी अधिक रहेगी ठंड
Related Posts
Add A Comment