वाराणसी: सिगरा स्थित एक प्रतिष्ठित होटल में बीएनआई वाराणसी के 14 वा चैप्टर बीएनआई ब्लॉसम का शुभारंभ चैप्टर की पहली मीटिंग के साथ संपन्न हुआ।
ज्ञात हो कि बीएनआई बिज़्नेस नेटवर्क इंटर्नेशनल 39 सालों से विश्व में व्यापारियों का एक संगठन है। जो रेफरल के माध्यम से एक दूसरे को बिज़्नेस देता हूं, ये संस्था वाराणसी में 2017 से है। अब तक 13 चैप्टर लॉच हो चुके हैं और आज 14 वें चैप्टर का शुभारंभ किया गया है।
इस अवसर पर सीनियर लॉच डाइरेक्टर हिमांशु गिनोडिया ने बताया कि यह बीएनआई इंडिया का 1268 वाँ चैप्टर है।
बीएनआई व्यापारियों का समूह है जो एक दूसरे को रेफरल के माध्यम से बिज़्नेस प्रदान करते हैं। 14 वें चैप्टर के लॉच डायरेक्टर जिमी तलरेजा ने बताया कि बीएनआई गिवर्स गेन की फिलॉसफी को फॉलो करता है। अगर आप दूसरे के व्यापार को बढ़ाने के लिए आगे आते हैं तो आपको भी व्यापार मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
बीएनआई वाराणसी के एक्सिक्यूटिव डिरेक्टर आयुष नर्सरिया ने बताया कि बीएनआई वाराणसी के मेम्बर्ज ने पिछले सात सालों में लगभग 350 करोड़ का व्यापार इस प्लाट्फोर्म के माध्यम से किया है। बीएनआई एकमात्र ऐसी संस्था है जहां नेटवर्किंग और बिज़नेस के साथ व्यापारियों को लर्निंग की भी आपर्टूनिटी मिलती है जिससे वे अपने व्यापार को और जादा बड़ा कर पाते है।
लॉच डायरेक्टर कृष्ण मोहन अग्रवाल और सपोर्ट डायरेक्टर वर्षा सिंह ने बताया कि बीएनआई वाराणसी अभी तक 600 प्लस व्यापारियों का समूह हो चुका है। विश्व में 1200 से ज़्यादा शहरों में बीएनआई कार्यरत है।
एक्सिक्यूटिव डिरेक्टर आयुष नर्सरिया ने आए हुए विजिटर्स का विजिटर ओरिएंटेशन किया।
सपोर्ट एंबेसडर परितोष जायसवाल और लॉच एंबेसडर विकास पांडे ने आए हुए सभी विजिटर्स और मेम्बर्ज का धन्यवाद ज्ञापित किया।
उक्त अवसर पर वाराणसी के प्रबुद्ध व्यापारियों की उपस्थिति दर्ज हुई।
Previous Articleइस्कान मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन
Next Article गुड टच और बैड टच में अंतर ज़रूरी है बच्चों को समझाना
Related Posts
Add A Comment

