हापुड़ (मनीष कुमार) भारतीय किसान यूनियन लोकहित नें सर्व जातीय सम्मान प्रेसवार्ता का किया आयोजन प्रेसवार्ता मे बताया की सरकार ने जातिसूचक शब्दों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है हम सभी जानते हैं कि जातिसूचक गालियों या अपमानजनक शब्दों का उपयोग समाज के लिए कलंक है और उस पर रोक लगनी ही चाहिए गाँव–गाँव के बाहर बने जाति-विशेष के गेट और बोर्ड वर्तमान में इनको पोता या उखाड़ा जा रहा है यह परंपराओं और स्थानीय पहचान पर हमला है सरकार को यह स्पष्ट करना होगा कि यह प्रतिबंध केवल अपमानजनक शब्दों तक सीमित रहेगा या फिर यह सांस्कृतिक और ऐतिहासिक नामों पर भी लागू होगा आज देश में त्योहारों का समय है प्रधानमंत्री स्वदेशी सामान खरीदने की बात जन-जन तक कर रहे हैं लेकिन जनपद हापुड का गन्ना किसान त्योहार तो छोड़ दीजिए अपने घर का चूल्हा चलाने के लिए भी मोहताज है जनपद हापुड के गन्ना किसान का आज एक-एक वर्ष में भी भुगतान नहीं हो रहा है त्यौहारों के समय किसान की जेब खाली है और परिवार में मातम है
भारतीय किसान यूनियन लोकहित नें सर्व जातीय सम्मान प्रेसवार्ता का किया आयोजन
Previous Article28 सितम्बर को होगी सिम्भावली में किसान मज़दूर स्वाभिमान महापंचायत
Related Posts
Add A Comment

