वाराणसी जिले के राजातालाब तहसील में सेवापुरी ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम सभा- अदमापुर महनाग में अपने पूर्वजों के नाम जमीन जो कि गुरु दलश्रृगांर अखाड़ा महनाग के बगल में लगभग 3 विस्वा हैं उसमें संविधान का लाईब्रेरी भवन (न्यायमूर्ति मंदिर) बनाना चाहता हूँ और संविधान की तथ्यों को लिखीत दर्शाकर आम पब्लिक एंव ग्रामीण इलाकों में जानकारी होगा आसान तरीका से सुलभ होगा तथा संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर जी एंव सुप्रीम कोर्ट न्यायमूर्ति CJI डीवाई चन्द्रचूर्ण का मूर्ति स्थापित करना चाहता हू। इससे लोगो को न्यायमूर्ति एंव सविंधान के प्रति सम्मान और आस्था बढ़ेगा और जीवन शैली में लोगो सीख भी मिलता रहेगा। लाईब्रेरी से भी सभी को सविंधान और अपने अधिकार के बारे में जानकारी होती रहेगीं। मानव जीवन यापन के लिए सविंधान और अपने अधिकार का जानकारी होना जरूरी हैं
Related Posts
Add A Comment

