सेवा एवं सांस्कृतिक सप्ताह दूसरा दिन
वाराणसी। भारत विकास परिषद काशी शाखा द्वारा दुर्गाकुंड स्थित श्री मणि मंदिर में सोमवार को गौ सेवा ईश्वर सेवा“ एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां काशी शाखा के 25 सदस्य परिवारों ने सहभागिता करते हुए गौ माता का पूजन कर चारा घास के साथ ही अपने अपने घरों से लाये गये फल गुड़ आदि खिलाया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में धर्मसंघ परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अजय कुमार गौतम सभी के सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए बताया कि संस्था के एक अति कर्मठ सदस्य ने गुप्त दान में 10 बोरा पशु आहार प्रदान किया है। साथ ही उन्होने बताया कि प्रति वर्ष आयोजित होने वाले सप्ताहव्यापी कार्यक्रम संस्कृति एवं सेवा सप्ताह का उद्देश्य सदस्यों परिवारों के साथ सहभागियों में सम्पर्क सहयोग सेवा संस्कार समर्पण के मंत्र को साकार करना है। जिसका लाभ लाखों की संख्या में लोगों को मिल रहा है।
कार्यक्रम का संयोजन मनोज गुप्ता नंदकिशोर झंवर रोशनी अग्रवाल शालिनी अग्रवाल ने किया। इस मौके पर सेवा सप्ताह संयोजक भा.राकेश कालरा सुप्रिया जरिया रश्मि शाह महिला संयोजिका अल्पना अग्रवाल सचिव निशान्त केशरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।