वाराणसी: वाराणसी आज भारत विकास परिषद ‘काशी का सेवा एवं सांस्कृतिक सप्ताह का तीसरे दिन मंगलवार को सेवा कार्य नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक अश्विनी टंडन के शिवपुर स्थित हास्पिटल जमुना सेवा सदन में सम्पन्न हुआ। डाअश्विनी टंडन और उनकी पत्नी डा.स्मिता टंडन के निर्देशन में चिकित्सकों की टीम ने लगभग 200 अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और जरूरतमंद लोगों को अपनी सेवा और चिकित्सकीय परामर्श दिया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे चिकित्सकों ने सभी को बदलते मौसम में सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा कि बदलते मौसम खासकर बरसात में व्यक्ति को अपने खानपान साफ सफाई आदि का विशेष ध्यान देना चाहिए क्योकि यह समय संक्रमण का होता है। ऐसे मौसम में संक्रमण बहुत तेजी व आसानी से अपना पांव पसार लेता है और लोग संक्रामक बीमारियों के शिकार हो जाते है।
इस मौके पर सेवा सप्ताह संयोजक भा.राकेश कालरा सुप्रिया जरिया रश्मि शाह महिला संयोजिका अल्पना अग्रवाल सचिव निशान्त केशरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
भारत विकास परिषद् काशी ने जमुना सेवा सदन में आयोजित किया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 200 अधिक लोगों को मिला लाभ
Previous Articleअस्पताल मे घायलो को देखने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव
Related Posts
Add A Comment