वाराणसी: भारत विकास परिषद काशी शाखा द्वारा संस्कृति व सेवा सप्ताह के तहत शुक्रवार को सामनेघाट स्थित अपना घर आश्रम में सहयोग स्वरूप खाद्यान्न, दवाइयां और आर्थिक सहायता प्रदान की गई। साथ ही संस्था के सदस्य प्रद्युम्न शाह ने आईसीयू के जरूरतमंद मरीजों के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का भरोसा दिया।
संस्था के अध्यक्ष अजय कुमार गौतम ने बताया कि संस्था के सदस्यों के सहयोग से आश्रम में रहने वाले लोगों के लिए दाल आटा चावल नमक दवाइयां व आर्थिक सहायता प्रदान किया गया और आगे भी आवश्यकता अनुसार सहयोग के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। उन्होंने बताया कि संस्था के सदस्य गोविंद किशनानी का अपना घर आश्रम से सदैव जुड़ाव रहा है जो वर्ष पर्यंत यहाँ सेवा कार्य के माध्यम से जुड़े रहते है। जिनकी प्रेरणा और सहयोग से भारत विकास परिषद काशी शाखा का भी जुड़ाव अपना घर आश्रम से हो गया।
कार्यक्रम का संयोजन गोविंद किशनानी राजेश मेहरोत्रा पूनम किशनानी ज्योति मेहरोत्रा ने किया।
इस मौके पर सेवा सप्ताह संयोजक भा.राकेश कालरा सुप्रिया जरिया रश्मि शाह महिला संयोजिका अल्पना अग्रवाल सचिव निशान्त केशरी मोहित गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
भारत विकास परिषद काशी शाखा द्वारा संस्कृति व सेवा सप्ताह के तहत अपना घर आश्रम में किया गया सहयोग
Previous Articleनागपंचमी पर हुआ विरार कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ संपन्न
Related Posts
Add A Comment