वाराणसी ओ ए में 75 बी टी एस 4G के चालू हो चुके हैं जो अच्छे तरीके से काम कर रहे हैं तथा अच्छी स्पीड मिल रही है। बी एस एन एल के सेवा की आम जनता के बीच इतनी ज्यादा मांग है कि जुलाई माह में ही अब तक 55000 बी एस एन एल मोबाइल सिम जनता द्वारा लिए जा चुके हैं। जल्दी ही पूरे वाराणसी शहर में 200 बी टी एस लगाकर पूरे शहर में 4G सेवाओं उपलब्ध करा दी जायेंगी। भदोही चंदौली मिर्जापुर सोनभद्र और गाजीपुर जिलों में भी 4G सेवाओ की शुरुआत कर दी गई है ग्रामीण क्षेत्र के लिए मोबाइल बंडलिंग स्कीम जल्द आने की संभावना है।
भारत सरकार हर व्यक्ति तक मोबाइल सेवा उपलब्ध कराने को दृढ़ संकल्प है और इसी क्रम में भबी एस एन एल भी चंदौली मिर्जापुर और सोनभद्र जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के मोबाइल सेवा से वंचित गांव में भी बी एस एन एल द्वारा मोबाइल टावर लगाए जा रहे हैं।
4G सेवा के लिए सभी उपभोक्ता जिनके पास 2G या 3G सिम है को 4G सिम में अपग्रेड करने की आवश्यकता है। उपभोक्ता अपने निकटतम रिटेलर के द्वारा सिम निः शुल्क अपग्रेड कर सकते हैं।
बी एस एन एल की 4G सहित सभी मोबाइल सेवा लोकहित के मद्देनजर काफी किफायती हैं और मार्केट में अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनियों की तुलना में बेहद सस्ती हैं। बी एस एन एल मात्र 108 रुपए में 28 दिन की वैधता 1जीबी/दिन का एफ आर सी दे रहा है जबकि एक वर्ष के लिए 1198 रुपए जैसे किफायती वाउचर का भी विकल्प उपलब्ध है।
नेटवर्क उपलब्धता बढ़ाने हेतु नई बैटरी लगाई गई हैं और बी एस एन एल वाराणसी का कॉल सक्सेस रेट 99.9 परसेंट है। भारत में सबसे जल्दी मोबाइल संबंधित फाल्ट को ठीक करने एम टी टी आर में वाराणसी शहर का नाम टॉप 3 में शामिल है और हम नंबर वन बनने के लिए प्रयासरत हैं।
बी एस एन एल जन सेवा हेतु भारत सरकार की नीतियों के तहत अपनी सामाजिक जिम्मेदारी हेतु सदैव प्रयासरत है। और टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की तुलना में बैंकों से सबसे कम कर्ज लिया हुआ है। आप सभी के सहयोग से वर्ष 2023- 24 में BSNL का प्रॉफिट ई बी आई टी डी ए भी 2134 करोड़ हो गया है।
आप प्रिंट मिडिया सोशल मीडिया से अनुरोध है कि बी एस एन एल की योजनाओं और सस्ते टैरिफ का प्रचार प्रसार अवश्य करें ताकि जन जन तक भारत सरकार की योजना पहुंच सके।
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आत्मनिर्भर भारत के तहत पूर्ण स्वदेशी तकनीक में भारत में ही निर्मित 4G मोबाईल सेवा वाराणसी में शुरू हो गई है
Previous Articleलायंस क्लब वाराणसी गंगा द्वारा गरीबों को भोजन तथा फल वितरण
Related Posts
Add A Comment