वाराणसी: 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर वाराणसी में आयोजन सचिव, पंकज कुमार पांडेय ‘आईपीएस’ सेनानायक, 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी की अगुवाई में प्रचलित 72वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक फुटबॉल (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता के आज अन्तिम दिन महिला वर्ग का फाइनल मैच खेला गया। महिला संवर्ग फाइनल मैच गोरखपुर जोन एवं लखनऊ जोन के बीच खेला गया जिसमें गोरखपुर जोन ने लखनऊ जोन को 5-0 से हराया। गोरखपुर जोन की अंकिता और प्रिया ने एक-एक गोल जबकि रचना कुमारी ने तीन गोल किए। वहीं शायं कालीन होने वाले पुरुष वर्ग का फाइनल मैच प्रयागराज जोन एवं वाराणसी के जोन के बीच में होना प्रस्तावित था परंतु लगातार हो रही तेज वर्षा के कारण यह मैच नहीं हो पाया। समाचार मिलने तक आयोजक एवं प्रबंधन कमेटी द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था देखी जा रही है।
भुल्लनपुर पीएसी में आयोजित उ0प्र0 पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग फाइनल मैच लगातार बारिश से हुआ स्थगित जबकि महिला वर्ग में गोरखपुर जोन ने मारी बाजी
Related Posts
Add A Comment