जिला सहकारी फेडरशन के संचालक मंडल के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर फेडरेशन के नदेसर स्थित कार्यालय मे डायरेक्टरो ने सभापति राकेशसिंहअलगू को मुँह मीठा कराकर और अंगवस्त्रम पहना कर बधाई दी।
इस अवसर पर डीसीएफ के सभापति राकेशसिंहअलगू ने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय जननेता आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी की प्रेरणा से
माननीय अमित शाह जी सहकारिता मंत्री व माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तथा जीपीएस राठौर जी सहकारिता मंत्री के मार्गदर्शन से निरंतर सहकार से समृद्धि के साथ सबका साथ सबका समाधान की राह पर चलते हुए हमारा सफर मंज़िल मिलने तक नही रूकेगा।
अलगू सिंह ने कहा कि एक सफल वर्ष पूर्ण होने के बाद आगामी वर्ष मे हमारी योजना पेट्रोल पम्प, होटल ,गेस्ट हाउस, एनर्जी पॉइंट, बैंक्विट हॉल तथा गोदाम निर्माण समेत लगभग दस करोड़ की परियोजनाओ को पूरी करने की है ।
सभापति राकेश सिंह अलगू ने कहा कि सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के मार्गनिर्देशन मे सहकारिता को उन्नति के नवीन सोपानो तक ले जाने के लिए डीसीएफ संचालकमंडल ने बहुआयामी विकास और प्रगति को सुनिश्चित करने के लिए पहला कदम बढ़ा दिया है।
बैठक मे प्रमोद कुमार,मुकुंद जायसवाल, रामाश्रय सिंह ,अभिजीत सिंह, आनंद मौर्य,सुशील पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय,
समेत सभी डायरेक्टर उपस्थित रहे।