सहायक आचार्य डॉ.राम प्रकाश सिंह यादव को मिली संयोजन की जिम्मेदारी
वाराणसी: सम्पूर्ण देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू किए जाने के क्रम में यशस्वी कुलपति प्रो.आनन्द कुमार त्यागी के संरक्षकत्व कुलसचिव डॉ.सुनीता पांडेय के निर्देशन वित्त अधिकारी संतोष कुमार शर्मा के वित्तीय संरक्षण एवं परिसर प्रभारी डॉ.मनीष कुमार सिंह के स्वागताकांक्षा में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी हेतु महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गंगापुर परिसर के राजनीति विज्ञान विभाग के असि.प्रोफेसर डॉ.राम प्रकाश सिंह यादव के प्रस्ताव को स्वीकृत कर भारत सरकार के सामाजिक विज्ञान अनुसन्धान परिषद एन.आर.सी.नई दिल्ली द्वारा 21-22 दिसंबर 2024 को दो दिवसीय अन्तर्विषयी राष्ट्रीय संगोष्ठी कराने हेतु अधिकृत किया गया है।
सहायक आचार्य डॉ.अविनाश कुमार सिंह होंगे सह संयोजक तथा डॉ.राजेंद्र प्रसाद जायसवाल कोषाध्यक्ष डॉ.पुरुषोत्तम लाल विजय व डॉ.सर्वेश कुमार मिश्रा आयोजन सचिव सुमित घोष मीडिया प्रभारी डॉ.बेबी चौरसिया होंगी तकनीकी विशेषज्ञ।
यह सेमिनार परिषद द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और विकसित भारत चुनौतियाँ एवं संभावनाएं शीर्षक पर होना सुनिश्चित हुआ है।
इस दो दिवसीय सेमिनार में स्वीकृत विषय के कई उप शीर्षकों पर देशभर के विभिन्न विषयों के विद्वान वैज्ञानिक दार्शनिक शोधार्थी विद्यार्थी एवं अधिकारीगण विश्वविद्यालय के गंगापुर परिसर में एक मंच पर दो दिन तक मंथन करेंगे।
विचार मंथन के निष्कर्ष को भारत सरकार के उक्त परिषद् के इस केंद्र को भेजा जायेगा जो निश्चित रूप से विद्यार्थी,समाज व राष्ट्र के लिए उपयोगी व विधि निर्माण में सहायक होगा।