वाराणसी: महानगर अध्यक्ष समाजवादी अल्पसंख्यक सभा वाराणसी मोहम्मद हैदर गुड्डू की कयादत में अल्पसंख्यक सभा के कैम्प कार्यालय औरंगाबाद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को यौमे पैदाइश जयंती पर गुले खिराज ए अकीदत पेश गई|
इस खास मौके पर मोहम्मद हैदर गुड्डू ने कहा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री एक आड्योलाजी का नाम है गांधी अल्पसंख्यकों के हमेशा हिमायती रहे इसी लिए जनसंघियों ने उनको शहीद कर दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर महासचिव अल्पसंख्यक मोहम्मद अजफर गुड्डू मास्टर पूर्व पार्षद एवं पूर्व दक्षिणी अध्यक्ष शमीम अंसारी प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक जावेद अंसारी महानगर उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक साजिद खान चिंटू महानगर सचिव अल्पसंख्यक लतीफ अहमद लतीफ महानगर उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोहसिन अंसारी राष्ट्रीय सचिव बाबा साहब वाहिनी राहुल देव चौरसिया महानगर उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक इम्तियाज अहमद अंसारी महानगर कोषाध्यक्ष एजाज़ अहमद खां महानगर मीडिया प्रभारी अल्पसंख्यक फरीद आलम महानगर उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक वसीम अब्बास विधानसभा अध्यक्ष अल्पसंख्यक उत्तरी नूरूल ऐन पूर्व विधानसभा सचिव दक्षिणी महबूब आलम बबलू मोनू आसिफ आदि नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संगोष्ठी का संचालन शमीम अंसारी ने किया।
महानगर अल्पसंख्यक सभा ने पेश किया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को गुले खिराज ए अकीदत
Related Posts
Add A Comment