वाराणसी: आई आई टी बीएचयू की छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपी भाजपा पदाधिकारियों की जमानत के खिलाफ ज़िला महानगर महिला कांग्रेस वाराणसी द्वारा विरोध प्रदर्शन हुआ प्रधानमंत्री को भेजी गई चूड़ीया।कोतवाली के पास डाकघर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चूड़ी भेजकर महिला कांग्रेस की सदस्यों में अपना विरोध दर्ज कराया।
कार्यक्रम का संयोजन ज़िलाध्यक्ष महिला कांग्रेस अनुराधा यादव व महानगर अध्यक्ष महिला कांग्रेस पूनम विश्वकर्मा ने किया।
ज़िलाध्यक्ष महिला कांग्रेस अनुराधा यादव व महानगर अध्यक्ष महिला कांग्रेस पूनम विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप कही की देश में कलंकित घटनाओं के बाद मोदी सरकार दुराचारी को बचाने में लग जाती है कई दिनों तक एफ आई आर नहीं लिखी जाती, जब तक लोग सड़क पर न्याय की गुहार न लगाएं, तब तक कोई कार्रवाई नहीं होती बी जे पी सरकार हर बार आरोपी को संरक्षण देती है जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद होते हैं। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में भाजपा के पदाधिकारी बलात्कारी रिहा हो गए है। 1 नवंबर पर हुआ था गैंगरेप आईआईटी बीएचयू परिसर में तीन युवकों ने 1 नवंबर 2023 को एक बीटेक छात्रा से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। 2 नवंबर को छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसको लेकर छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया था देश में कलंकित घटनाओं के बाद सरकार दुराचारी को बचाने में लग जाती है कई दिनों तक एफ आई आर नहीं लिखी जाती जब तक लोग सड़क पर न्याय की गुहार न लगाएं तब तक कोई कार्रवाई नहीं होती बी जे पी सरकार हर बार आरोपी को संरक्षण देती है जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद होते हैं। प्रधानमंत्री ज़रूर हम महिलाओं द्वारा भेजी गई चूड़ी को आप पहने क्योंकी अब देश की बहन बेटियों को आपसे कोई उम्मीद नहीं है।
कार्यक्रम में अनुराधा यादव पूनम विश्वकर्मा रेनू चौधरी शाइस्ता याशमीन राजकुमारी देवी मनोरमा प्रजापती मीना आरती विश्वकर्मा याशमीन रीता पटेल मन्शा देवी आरती शकुंतला पाल कुमकुम वर्मा शकुंतला पटेल सरिता वर्मा नगमा सरिता हेना शुशीला देवी सोनी मीनू सुनीता लक्ष्मी बबिता शबनम आरती सरोज कमरजहां समेत दर्जनों महिलाये उपस्थित रही।
Related Posts
Add A Comment