महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा आयोजित फिट इंडिया वीक के आज तीसरे दिन (बास्केटबाल पु०/म.) वर्ग का मैच खेला गया। जिसमे आज के मुख्य अतिथी समाजकार्य विभाग के डा. चन्द्रशेखर सिंह रहे। पुरुष वर्ग में कुल 5 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमे पहला मैच वाणिज्य संकाय व गंगापुर परिसर के बीच खेला गया जिसमे गंगापुर की टीम ने वाणिज्य संकाय को 25-13 से हराया। दूसरा मैच विज्ञान संकाय व शारीरिक शिक्षा के मध्य खेला गया। जिसने शारीरिक शिक्षा विभाग ने 21-14 से जीत दर्ज की। तीसरा मैच गंगापुर कैंपस एवं मानवीकी संकाय के बीच होना था। लेकिन मानवीकी संकाय के उपस्थित न होने के कारण गंगापुर को वाकओवर मिला ।
चौथा मैच शारीरिक शिक्षा विभाग एवं छात्रावास के बीच हुआ जिसके शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम ने 35-34 से जीत दर्ज की।
फाइनल में शारीरिक शिक्षा विभाग ने 32-28 से जीत दर्ज की और गंगापुर को परास्त किया।
महिला वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग ने 25-10 से जीत दर्ज की।मैच के दौरान क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ नवरत्न सिंह,डा० राधेश्याम राय, व अन्य लोग उपस्थित रहे । निर्णायक के रूप में अनुपम, रोहित, सत्यम रहे।क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ नवरत्न सिंह ने सुचना दी कि 12 दिसंबर को बैडमिंटन का मैच प्रातः 11 बजे खेला जायेगा।