बंगाल में एक बच्चे ने चिप्स का पैकेट चुराने के झूठे आरोप के बाद आत्महत्या कर ली। आरोप है कि एक सिविक वालंटियर ने उसे सार्वजनिक रूप से पीटा था। कृष्णेंदु ने सुसाइड नोट में लिखा कि उसने चिप्स नहीं चुराए थे बल्कि रास्ते से उठाए थे।
बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में सातवीं कक्षा के एक छात्र ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उस पर चिप्स का पैकेट चुराने का झूठा आरोप लगाते हुए एक सिविक वालंटियर ने सार्वजनिक रूप से उसकी पिटाई कर दी।
सुसाइड नोट भी लिखा
पुलिस को मृत छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने साफ तौर पर लिखा है- मां, मैंने चिप्स चोरी नहीं की थी। पैकेट रास्ते से उठाकर लाया था.
सिविक वालंटियर शुभंकर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपित सिविक वालंटियर गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपित सिविक वालंटियर को गिरफ्तार नहीं किया है। स्थानीय लोगों अनुसार गत रविवार को कृष्णेंदु बाजार में चिप्स खरीदने गया था। जिस दुकान पर वह गया था वहां चिप्स नहीं मिला, दुकानदार भी मौजूद नहीं था। तभी वह सड़क किनारे पड़ा चिप्स का पैकेट उठाकर घर लौटने लगा।