माननीय प्रधानमंत्री द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” थीम पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 09.07.2025 को शुरू किए गए ‘वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम’ के अवसर पर, पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल भी इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेते हुए मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा किये गए आवाहन “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को सफल बनाने के लिए, राज्य सरकार के साथ मिलकर आज 09 जुलाई,2025 को बनारस कोचिंग डिपो में मण्डल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर (ईएनएचएम) श्री अभिषेक राय के नेतृत्व मे कोचिंग डिपो बनारस परिसर मे पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सभी शाखाधिकारियों के द्वारा पौधारोपण कर अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया गया । इस अभियान की फोटोग्राफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी वेबसाइट पर विवरण के साथ अपलोड भी किया गया ।
ज्ञातव्य हो की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आज 09 जुलाई,2025 प्रदेश में वृहद् पौधारोपण कराने का संकल्प किया गया है । मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 9 जुलाई 2025 को एक ही दिन में 37 करोड़ पौधारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी विभागों को सहभागिता हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर वृहद वृक्षारोपण किया गया ।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(ऑपरेशन)श्री राजेश कुमार सिंह,अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री अजय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री आर.जे चौधुरी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री राजेश कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एण्ड वैगन) श्री अनुभव पाठक, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(ईंएनएचएम) श्री अभिषेक राय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) श्री पंकज केशरवानी,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनिय (कर्षण) श्री आर.एन सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री बलेन्द्र पाल, मंडल कार्मिक अधिकारी (इंचार्ज) श्री अभिनव कुमार सिंह , जनसम्पर्क अधिकारी श्री अशोक कुमार,कोचिंग डिपो अधिकारी श्री विनीत रंजन, सहायक संरक्षा अधिकारी श्री अभिषेक कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं रेलकर्मी उपस्थित थे।
अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा, कि”प्रकृति का सम्मान हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। एक पेड़ माँ के नाम” जैसे भावनात्मक और पर्यावरणीय संदेश देने वाले अभियान से जुड़कर मुझे आत्मिक संतोष की अनुभूति हुई है। यह सिर्फ एक पौधा लगाने की क्रिया नहीं है, बल्कि यह प्रकृति के साथ हमारा जुड़ाव और मातृत्व भाव की अभिव्यक्ति है। आज जब पर्यावरण संकट(सूखा,भूस्खलन, अतिवृष्टि एवं बाढ़) की चुनौती सामने है, ऐसे अभियानों की आवश्यकता और अधिक बढ़ जाती है। मैं उत्तर प्रदेश सरकार को इस प्रेरक पहल के लिए बधाई देता हूँ और सभी नागरिकों एवं रेल कर्मचारियों से अपील करता हूँ कि वे भी इस अभियान में सहभागी बनें और अपनी माँ के नाम एक पेड़ अवश्य लगाएं ,जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए न केवल छाया और फल देंगे, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का जीवंत प्रमाण भी बनेंगे।
इसके साथ वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों एवं यूनिटों पर भी वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाकर 2000 फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया गया ।
माननीय प्रधानमंत्री द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” थीम पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए
Related Posts
Add A Comment