वाराणसी| तमाम मस्लकों के उलमा ए किराम का प्रोग्राम इस्लाहे मुआशरा इत्तेहाद ए उम्मत के सिलसिले वार प्रोग्राम के तहत मुन्अक़िद हुआ जिसमें कौंसिल के उलमा ए किराम ने इस्लाहे मुआशरा के तहत अपने अपने मौज़ूवात पर खिताब किया। इज्लास की सदारत शहर मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी साहब ने किया और मौलाना जियाउर्रहमान ज़ियाई साहब ने मुस्लिम समुदाय तरीकेकार के मौज़ू पर और मौजूदा समाजी निज़ाम मौलाना इश्तियाक अली साहब ने रुह और जिस्म से मुतालिक इस्लामी अहकाम और मौजूदा सूरत ए हाल और मुफ्ती शमीम अहमद हुसैनी साहब निज़ामत की और मुसलमानों में इत्तेहाद और अख़्लाक़ की अहमियत पर ख़िताब किया। मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी साहब ने क़ौसिल के अग़राज मक़ासिद और आज क़ौम मिल्लत की ज़रूरत और क़ौसिल की कार्यक्रदगी और क़ौसिल का तार्रुफ कराते हुए दुआएं कर प्रोग्राम का समापन हुआ। इस मस्जिद के इमाम व ख़तीब साहब ने कौंसिल के इस क़दम की सराहना करते हुए तमाम उलमा ए किराम का शुक्रिया अदा किया। कौंसिल मस्जिद के इमाम व ख़तीब व मस्जिद कमेटी के तमाम ज़िमेदारानों और तमाम मस्लक के उलमा ए किराम और तमाम सामेएइन और राब्ता कमेटी के साथियों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करतीं है जिनकी कोशिशों से यह प्रोग्राम बहुत कामयाब रहा।
मिन्ना खां मस्जिद नावेद काम्प्लेक्स के पिछे भुलेटन बेनियाबाग में मुत्ताहिदा उलमा कौंसिल बनारस के ज़ेरे एहतमाम
Related Posts
Add A Comment