वाराणसी। मीरापुर बसही उद्योग व्यापार मंडल समिति का एक बैठक रविवार को मीरापुर बसही व्यापार मंडल के कार्यालय पर सुबह 11 बजे आहूत की गई। जिसमें वर्तमान निर्वाचित कमेटी का कार्यकाल पूरा हो जाने के कारण कमेटी भंग की जाती हैं यह घोषणा संरक्षक महेश्वर सिंह भोला नाथ पटेल राजबहातुर सोनकर संगठन प्रभारी सरोज कुमार संयोजन मंगला यादव उपाध्यक्ष रमेश उपाध्ययाय ने किया। अगली बैठक में नई कमेठी पर विचार किया जाएगा।
मीरापुर बसही उद्योग व्यापार मंडल समिति की कार्यकारिणी कमेटी हुई भंग
Previous Articleलगातार चौथे वर्ष के लिए बलवीर बने अध्यक्ष एवं नीरज बने सचिव
Related Posts
Add A Comment