वाराणसी: 17 अक्टूबर रात की घटना में भेलूपुर स्तिथि रेवड़ी तालाब में एक नेपाली युवक द्वारा एक वर्ग विशेष पर फरसे द्वारा हमले में कई व्यक्तियों को गंभीर चोटें लगी और घायलों को अस्पताल भर्ती किया गया। जिसमें एक व्यक्ति अंन्सार जो अभी भी बीएचयू ट्रामा सेंटर आईसीयू वार्ड में कोमा की स्थिति में भर्ती है जिसे पीड़ित घायल व्यक्ति का कुशलक्षेम पूछने मुत्तहिदा उलमा कौंसिल से मुफ्ती ए बनारस अब्दुल बातिन नोमानी अख़लाक साहब मज़हरूल उलूम अमीनउद्दीन फैसल एक़बाल जावेद फैसल साहब इत्यादि लोगों ने ट्रामा सेंटर पहुंच कर घायल अंसार के बड़े भाई हाफ़िज़ अब्दुल कलीम साहब से मरीज़ का हाल और ट्रामा सेंटर प्रशासन का रवैया जाना लंका थानाध्यक्ष के संज्ञान में आते ही तुरंत उन्होंने फोनकर ट्रमा सेंटर पहुंचने की बात कही और आते ही अंदर ले जाकर मरीज़ को दिखाया और अभियुक्त के बारे में भी मालूम करने पर जानकारी दी और आश्वस्त कराया कि पुलिस की टीम उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है। हमलावर के स्थानीय लिंक तलाशने की मांग पर भी प्रशासन ने आश्वास्त किया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। मुलाकात सकारात्मक और सार्थक रही।
मुफ्ती ए बनारस सहित उलेमा का प्रतिनिधिमंडल बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचा
Related Posts
Add A Comment