हापुड़ (मनीष कुमार) मोनाड विश्वविद्यालय में सोमवार को स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा सोफकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में “औद्योगिक स्वचालन और वेब डिजाइन में पायथन का उपयोग” पर एक दिवसीय व्यावहारिक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों को औद्योगिक स्वचालन और वेब डिजाइन में नवीनतम तकनीकों का व्यावहारिक प्रदर्शन प्रदान करना था। कार्यशाला का शुभारम्भ वि०वि० के प्रतिकुलाधिपति डॉ० एनके सिंह, कुलपति डॉ० मोहम्मद जावेद, उपकुलपति (प्रशासनिक) प्रो० योगेश पाल सिंह, उपकुलपति (अकादमिक) डॉ० जयदीप कुमार, उपकुलपति (एडमिशन) रोहित शर्मा और मुख्य वक्ता आवेश भटनागर एवं जया नितेश, व्यवसाय विकास प्रबंधक, सोफकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलन से किया गया। वि०वि० के कुलपति, इंजीनियरिंग संकाय के संकायाध्यक्ष विकास त्यागी और निदेशक अनुसंधान डॉ० पंकज कुमार सिंह द्वारा मुख्य वक्ताओं को प्लांट सैंपलिंग एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यशाला की शुरुआत औद्योगिक स्वचालन के परिचय के साथ हुई. जिसमें पायथन, पीएलसी प्रोग्रामिंग, स्कंठा सिस्टम और रोबोटिक्स जैसे विषयों को शामिल किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ताओं ने व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया, जिससे छात्रों को लाइव प्रोजेक्ट पर काम करने और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का मौका मिला। दोपहर के सत्र में वेब डिजाइन पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें एचटीएमल, सीएसएस, जावा स्क्रिप्ट और उत्तरदायी वेब डिजाइन शामिल थे। छात्रों ने अपने स्वयं के वेब पेज बनाने पर काम किया और नवीनतम वेब विकास रुझानों के बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्यशाला के मुख्य वक्ता आवेश भटनागर, वरिष्ठ इंजीनियर आर एण्ड डी ने छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के संकायाध्यक्ष विकास त्यागी ने कहा कि छात्रों को इस कार्यशाला में पाइथन, कोडिंग और रोबोटिक्स पर जो प्रशिक्षण प्रदान किया गया है उससे छात्रों को प्रोग्रामिंग और रोबोटिक्स के मूल सिद्धांतों को समझने में मदद मिलेगी। इस कार्यशाला में मंच का सफल संचालन नेहा रानी द्वारा किया गया।
इस मौके पर वि०वि० के डॉ० पंकज कुमार सिंह, डॉ० अमित सिंघल, अमित कुमार, चेतन्य गुप्ता, मोहम्मद आमिर, अरविंद तिवारी, डॉ० विशाल वशिष्ठ, विवेक त्यागी, राघवेंद्र सिंह, पवन कुमार शर्मा, नेहा रानी, दीपक कुमार, शैली निगम एवं अंकुर कुमार सिंह आदि शिक्षकों के साथ मीडिया प्रभारी विपुल चौधरी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।
मोनाड विश्वविद्यालय में औद्योगिक स्वचालन और वेब डिजाइन में पायथन के उपयोग पर व्यावहारिक कार्यशाला आयोजित
Previous Articleभव्य और दिव्य तरीके से सरोजनी नगर में विकास कार्यों को आगे बढ़ा रहे डॉ. राजेश्वर सिंह – सीएम योगी
Next Article युवाओं ने खेली हर्बल होली
Related Posts
Add A Comment