हापुड़ (मनीष कुमार) मोनाड विश्वविद्यालय में फैशन डिजाइन विभाग व उषा इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला में वि०वि० के प्रतिकुलाधिपति डॉ० एनके सिंह, कुलपति डॉ० मोहम्मद जावेद, कुलसचिव कर्नल डी०पी० सिंह, उपकुलपति (प्रशासनिक) प्रो० योगेश पाल सिंह, उपकुलपति (अकादमिक) डॉ० जयदीप कुमार एवं उपकुलपति (एडमिशन) रोहित शर्मा, ऊषा इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के पीआईसी विकास भारद्वाज, वंश पटेल एवं सूर्याकांत दिक्षित द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्पांजलि एंव दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। कार्यशाला में छात्रों को अंतरराष्ट्रीय योग और फैशन तकनीक से जोड़ने का अवसर मिला। तीन दिवसीय कार्यशाला में सिलाई मशीनों में नवीनतम तकनीक के बारे में बताया तथा विभिन्न प्रकार की सिलाई मशीनों के संचालन का लाइव प्रदर्शन दिया गया, साथ ही विभिन्न प्रेसर पैरों का उपयोग भी किया गया, जैसे कि पाइपिंग फुट, रफलर फुट, जिपर फुट, इत्यादि। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों में यह जानने की जिज्ञासा रही कि इन मशीनों पर किस तरह के काम किए जा सकते हैं। उपकुलपति (अकादमिक) डॉ० जयदीप कुमार ने उषा इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की टीम के प्रयासों की प्रशंसा की, जिन्होंने एक नहीं, बल्कि कई मशीनों का विस्तृत विवरण और प्रदर्शन किया और कहा कि इस तरह की कार्यशालाओं से निश्चित रूप से छात्रों को फैशन उद्योग में नवीनतम तकनीक और रुझानों के बारे में जानकारी मिलती है और उन्हें आत्मनिर्भर और उद्यमी बनने में मदद मिलती है। कार्यशाला के दूसरे दिन वियतनाम से आए विशेष अतिथियों ने छात्रों को वियतनाम योग सिखाया। थान थी थुई और लिएन (वियतनाम योग महासंघ की सदस्य) ने योग के गूढ़ रहस्यों को सरल भाषा में समझाया। साथ ही फाम थी कुक (संस्थापक, वीएनवाईओ कंपनी), डॉ. शिवम मिश्रा (उपाध्यक्ष, ग्रीन लाइफ योग वियतनाम) और विश्वास त्यागी (निदेशक, फीलिंग योग) सहित अन्य विदेशी प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। कार्यशाला में छात्रों को अंतरराष्ट्रीय योग शैली से जोडते हुए शारीरिक व मानसिक संतुलन का संदेश दिया गया। वहीं कार्यशाला के अंतिम दिन उपा इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से एक रचनात्मक प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सभी छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। शबनम (बी.एससी. फैशन डिजाइन, प्रथम वर्ष) को स्वर्ण पदक, सिमरन (बी.एससी. फैशन डिजाइन, प्रथम वर्ष) को रजत पदक एवं नैन्सी चौधरी (बी.एससी. फैशन डिजाइन, द्वितीय वर्ष) को कांस्य पदक से पुरस्कृत किया गया। साथ ही इस कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फैशन डिजाइन विभाग के विभागाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने उषा इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड को उनके बहुमूल्य सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में स्कूल ऑफ मानविकी और सामाजिक विज्ञान की संकायाध्यक्ष डॉ० सोमा दास, डॉ० आशीष गर्ग और रुचित भटनागर का विशेष योगदान रहा।
इस कार्यशाला में वि०वि० के अन्य विभागों के समस्त शिक्षकों, मीडिया प्रभारी विपुल चौधरी एवं डॉ० गणेश शंकर के साथ बड़ी संख्या में छात्र भी मौजूद रहे।
मोनाड विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय फैशन डिजाइन कार्यशाला का समापन
Previous Articleवक्फ संशोधन को लेकर विपक्ष के अंदर डर का माहौल
Related Posts
Add A Comment

