वाराणसी: नेशनल इक्वल पार्टी अध्यक्ष शशिप्रताप सिंह ने 0.3 भाजपा सरकार की पहली बजट को असन्तोष बजट कहा शशिप्रताप सिंह ने कहा कि जन गण की धरती पर जन गण का बजट नही यह भाजपा के मन की बजट है
0.3 भजपा का बजट जनता को स्वीकार नही जिसमे खाली पड़ी सरकारी नौकरी का जिक्र नही बेरोजगारी कम करने के रास्ते नही महंगाई पर लगाम कसने की बात नही मजदूरों को 365 दिन काम की गारंटी नही टूरिज्म को बढ़ाने के लिये कोई उपाय नही इनकम टैक्स की स्लैब को बढ़ाने का जिक्र नही इस बजट को थर्ड क्लास बजट कहा जाये यह बजट आम लोग के लिये असन्तोष की बजट है।
Previous Articleइनरव्हील स्पार्कलिंग स्टार की प्रसिडेंट संजना अग्रवाल व सेक्रेटरी आशी सरावगी ने कार्यभार संभाला
Next Article इस बजट ने जनता को किया फिर मायूस- प्रकाश जायसवाल
Related Posts
Add A Comment