हापुड़ (मनीष कुमार) कादिर पुत्र इन्तजार निवासी ग्राम अजराडा,थाना मुण्डाली जिला मेरठ निवासी ने हापुड़ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक हापुड़ कार्यालय पर पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि प्रार्थी ने अपनी बहन की गुमशुदगी के सम्बन्ध में थाना सिम्भावली पर एक प्रार्थना पत्र दिया था। थाना सिम्भावली की पुलिस द्वारा प्रार्थी की बहन के शव को ग्राम वैठ में स्थित एक कुए से प्लास्टिक के कटटे में बंधी अवस्था में बरामद किया था। प्रार्थी की बहन को उसकी ससुराल वालो पति मो आजाद, ससुर हकीकत, देवर शहजाद, शेर मौहम्मद व सास जायदा द्वारा जान से मारकर शव को कुए में फेंका गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना सिम्भावली पर मु०अ०सं०-0299 सन-2025 अ० धारा-103(1),238 बी.एन.एस. दर्ज है। थाना हाजा की पुलिस द्वारा अभियुक्त आजाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया तथा अन्य नामित अभियुक्तगण अभी भी फरार चल रहे है। थाना हाजा की पुलिस अभियुक्तगण के प्रभाव में है तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं कर रही है और ना ही उक्त मुकदमें में अग्रिम कार्यवाही कर रही है। अभियुक्तगण लगातार प्रार्थी पर फैसला करने का दबाव बना रहे है तथा फैसला ना करने की स्थिति में अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे है। प्रार्थी को थाना हाजा की पुलिस से उक्त मुकदमें में न्याय की उम्मीद नहीं है। ऐसी स्थिति में उक्त केस की विवेचना थाना सिम्भावली से ना करायी जाकर किसी अन्य थाने से करायी जानी न्यायहित में आवश्यक एवं प्रार्थनीय है प्रार्थी ने गुहार लगाते हुए कहा है कि मु०अ०सं०-0299 सन-2025 अ० घारा 103 (1) 238 बी.एन.एस. की विवेचना थाना सिम्भावली से ना कराया जाकर किसी अन्य थाने से कराये जाने एवं नामित अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए।

