वाराणसी : प्रार्थिनी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर पिछले एक साल से शारीरिक सम्बन्ध बनाये जाने
प्रार्थिनी अल्कमा फातमा पत्नी ज्याउल हसन निवासिनी फ्लैट नम्बर 9 ब्लॉक नम्बर 100 कांशीराम आवास थाना शिवपुर जिला वाराणसी की है। प्रार्थिनी के यहाँ आज से डेढ़ वर्ष पूर्व प्रार्थिनी का परिचित अशरफुल होदा पुत्र अक्षात निवासी पठानी टोला धन्नीपुर थाना लोहता जिला वाराणसी आता जाता रहा और प्रार्थिनी की नाबालिग पुत्री उम्र लगभग 11 वर्ष को बहला फुसलाकर पिछले एक वर्ष से उसकी इच्छा के विरुद्ध शारीरिक सम्बन्ध बना रहा है जिसकी जानकारी प्रार्थिनी को एक सप्ताह पूर्व हुई है जब प्रार्थिनी की पुत्री ने प्रार्थिनी को रोते रोते बताया कि उसने मेरी गन्दी विडियों बनाकर धमकी दिया था कि किसी को बताओगी तो पूरे मोहल्ले में वायरल करके बदनाम कर देंगे। इसलिए डर के मारे आज तक उसका शारीरिक शोषण होता रहा है जब उसका धैर्य जवाब दे गया तब उसने प्रार्थिनी को रोते हुये सारी सच्चाई बताई उसके बाद 04-10-2024 ई० को सायें करीब 4:30 बजे अशरफुल होदा अपने बड़े भाई बाबर के साथ पार्थिनी के घर आया और जबरदस्ती प्रार्थिनी की नाबालिग पुत्री का हाथ पकड़कर खींचने लगा तब आस पास के लोग एकत्रित हो गये तब अशरफुल होदा व बाबर व गाड़ी व चप्पल छोड़कर भाग गये गाड़ी इस समय कांशीराम चौकी पर रखी है।
तुरंत इसकी सूचना प्रार्थिनी ने चौकी पर दिया चौकी प्रभारी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया तत्पश्चात महिला अपराध वाराणसी ममता रानी को तीन बार आवेदन पत्र दिया गया और उनके निर्देश के अनुसार थाने पर भी गए लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हो पाई गई।
आज युवा फाऊंडेशन की अध्यक्ष सीमा चौधरी के सहयोग से पीड़ित ने जॉइंट पुलिस कमिश्नर को आपबीती सुनाई जिसमें जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया।
युवा फाउंडेशन की अध्यक्ष सीमा चौधरी के सहयोग से पीड़िता ने जॉइंट पुलिस कमिश्नर को सुनाई आप बीती
Related Posts
Add A Comment