वाराणसी यू पी में प्रथम बार आयोजित 22वीं आल इंडिया रैंकिंगW डार्ट चैम्पियनशिप और प्रथम पैरा डार्ट नेशनल 2024 का उद्घाटन आज मुख्य अतिथि अनिर्बान दत्ता ब्रिगेडियर और विशिष्ट अतिथि जगदीप मधोक चेयरमैन सनबीम एकेडमी ग्रुप द्वारा डार्ट फेक कर किया गया। प्रमुख रूप से प्रशांत सहा सचिव ऑल इंडिया डार्ट एसोसिएशन पंकज श्रीवास्तव, प्रान्त अध्यक्ष, क्रीड़ा भारती दिनेश जायसवाल प्रदेश सचिव मास्टर्स गेम्स,डॉ अतुल सिंह, प्रदेश सचिव आईएमए राम सिसोदिया अध्यक्ष यू पी डार्ट एसोसिएशन अमन सचान सचिव यू पी डार्ट एसोसिएशन आनंद पाठक जिला मंत्री क्रीड़ा भारती, आदि उपस्थित रहें।
12 स्टेट के लगभग 150 प्रतियोगी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहें है|
आज प्रतियोगिता में यूथ वर्ग में पूल A मे आर्यन साहू और पूल B में प्रियम कुमार विजेता बने । पूल A यूथ बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ की शालिनी और पूल B में उत्तर प्रदेश की अनुस्मिता विजायी रही । पारा खेल में मध्य प्रदेश के गोविंद कुमार अपने पूल में है विजेता रही ।
कल होने वाले खेल में सीनियर बालक और बालिका वर्ग के खेल होंगे इसके साथ वेटरन आयु वर्ग के खेल होंगे जिसके वाराणसी की अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी नीलू मिश्रा भी आयु वर्ग में प्रतिभाग करेंगे l
यू पी में प्रथम बार 22वीं आल इंडिया रैंकिंग डार्ट चैम्पियनशिप का हुआ आयोजन
Related Posts
Add A Comment