वाराणसी : राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी नर्सेज संघ का मण्डलीय अधिवेशन व चुनाव चौकाघाट स्थित राजकीय आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सालय महाविद्यालय के चरक सभागार में मैट्रन मंजू सिंह की अध्यक्षता में व रीता भारती के संचालन में सम्पन्न हुआ। मण्डलीय अधिवेशन में वाराणसी के अतिरिक्त जौनपुर चन्दौली गाजीपुर जिले के जनपदों में कार्यरत नर्सेजो ने भागीदारी किया। अधिवेशन में मुख्य अतिथि प्रो.शशि सिंह प्रधानाचार्य व विशिष्ट अतिथि डा.अरविन्द कुमार सिंह वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा.उमा सिंह चिकित्साधिकारी ऊषा सिंह प्रदेश महामंत्री शशिकान्त श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष श्याम राज यादव जिला मंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि प्रो.शशि सिंह ने अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए कहा कि जहां संगठन सदस्यों की समस्या के समाधान के लिए संघर्ष करता है वहीं संगठन के पदाधिकारियों को निष्ठा से कर्तव्य एवं उत्तर दायित्व के लिए सदस्यों को प्रेरित करें। प्रांतीय महामंत्री ऊषा सिंह ने कहा कि प्रदेश में कार्यरत नर्सेजो की संख्या कम होने के कारण कार्यरत नर्सेजो को कर्तव्य एवं उत्तर दायित्व से काम करने में ब्याप्त कठिनाई के दृष्टिगत संघ नियुक्ति हेतु प्रयास कर रहा है। नर्सेज संघ भारत सरकार से एकीकृत पेंशन की जगह पुरानी पेंशन बहाली की मांग करता है। अधिवेशन के बाद शशिकान्त श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष चुनाव अधिकारी व श्याम राज यादव जिला मंत्री के देख रेख में सम्पन्न हुये चुनाव में सर्वसम्मति से पुष्पा सिंह अध्यक्ष मनोरमा देवी उपाध्यक्ष रीता भारती महामंत्री विद्या देवी कोषाध्यक्ष हुस्ना बेगम संगठन मंत्री निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गये और निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा मैट्रन मंजू सिंह को सर्वसम्मति से संरक्षक बनाया गया। अधिवेशन व चुनाव में अनीता शुक्ला प्रेम सुधा उर्मिला तिवारी मायावती पाण्डेय माधुरी गुप्ता साधना सिंह भानमती सरिता देवी अंजुम आरा विंध्यवासिनी दूबे मीरा पंकज निधि सिंह शालिनी नीलम मौर्या ऊषा देवी ममता यादव, चिन्ता यादव प्रमोद मिश्रा सन्तोष आदि ने भागीदारी किया।