वाराणसी राजकीय महिला महाविद्यालय डीएलडब्लू वाराणसी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बृज किशोर त्रिपाठी रहे। उन्होंने सात दिवसीय इस विशेष कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा किए गए राष्ट्रीय सेवा के कार्य स्वच्छता रैली, स्वच्छ भारत अभियान, मिशन शक्ति, सड़क सुरक्षा अभियान, कौशल विकास के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कौशलों के प्रशिक्षण, मतदाता जागरूकता, डिजिटल जागरूकता आदि कार्यक्रमों की सफलता हेतु महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. साधना अग्रवाल को बधाई दिया। मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरस्वती वंदना, राष्ट्रीय सेवा योजना गीत, देशभक्ति पूर्ण गीत, नृत्य, नुक्कड़ नाटक आदि से परिपूर्ण रहे आज के समापन समारोह में छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं हेतु पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. साधना अग्रवाल ने महाविद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं अतिथियों का स्वागत एवं उन्हें धन्यवाद दिया जिस कारण सात दिवसीय विशेष शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हो सका । आज के कार्यक्रम का संचालन डाॅ. अनुपम वर्मा ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. उमा श्रीवास्तव, डॉ. रचना शर्मा. डाॅ. कमलेश कुमार तिवारी, डॉ. रजनीश चन्द्र त्रिपाठी, डॉ. संजय खरवार, डॉ अनुज सिंह निरंजन पांडे ,मनीषा,रामायण, दुर्गा ,जूली , रामकृत आदि उपस्थित रहे।
राजकीय महिला महाविद्यालय डीएलडब्लू मै राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन
Related Posts
Add A Comment