वाराणसी : पहलगाम के घटना के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने 4 मई को सरकार को घेरने को लेकर लड़ाकू विमान राफेल का प्लास्टिक खिलौना पर नींबू मिर्चा लगाकर बयान दिया था. जिसको लेकर वाराणसी में भारतीय सेना का उपहास सार्वजनिक रूप से उड़ाने, राष्ट्र की सुरक्षा व्यवस्था का मजाक उड़ाने का कृत्य किया गया. जिससे अजय राय शत्रु देश में प्रसारित किया गया था. जिसका आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया गया है.
वाराणसी के चेतगंज थाना में राष्ट्रवादी हिन्दू शक्ति वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. प्रदीप कुमार गुप्ता ने पुलिस की दिए तहरीर में बताया कि राफेल लड़ाकू विमान को नकारा बताते हुए भारतीय सेना का उपहास सार्वजनिक रुप से उड़ाते राष्ट्र की सुरक्षा व्यवस्था का मजाक उड़ाया गया. अजय राय द्वारा किए गए कृत्य को पाकिस्तान की मीडिया ने प्रमुखता से प्रचारित किया. अजय राय के कृत्य से दुश्मन देश पाकिस्तान में उपहास उड़ा. अजय राय द्वारा की गई इस प्रकार की गतिविधियां न केवल भारतीय सेना का मनोबल गिराने का कुप्रयास था बल्कि शत्रु राष्ट्र पाकिस्तान का भी मनोबल बढाने वाला तथा राष्ट्रविरोधी वातावरण को बढावा देने का कुप्रयास था.यह कृत्य देशद्रोह, साम्प्रदायिक वर्ग को भड़काना, अफवाह तथा IT Act के अपराध में आता है. जिस पर चेतगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई.
प्रदीप कुमार गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विश्व स्तर का लड़ाकू विमान राफेल है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जिस तरह से बयान दिया है वो अक्षम्य है. इसकी जितनी निंदा की जाएं कम है. उनके द्वारा राफेल जो देश की आन मान शान है, इसको एक खिलौना विमान से की है, कहीं ना कहीं उनके बयान से यह प्रतीत होता है कि सरकार द्वारा सिर्फ दिखावे के लिए यह विमान किया गया है. उसका कोई प्रयोग नहीं होगा. उनकी इन बातों से देश के 140 करोड़ की जनता को सशंकित करने का काम किया है. प्रदीप गुप्ता ने अगर कहा कि उन्होंने देश में एक अफवाह फैलाने का काम देश में किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि उनका यह बयान भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने वाला बयान था तो वो अतिशयोक्ति नहीं होगा. इसी को लेकर चेतगंज थाना में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है.