वाराणसी: होटल प्रताप पैलेस कैंट वाराणसी में शाम 4:00 बजे राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन की बैठक संपन्न हुई। जिसमें 21 राज्य से महेश्वर बल प्रीतम सिंह संगीता किशन उड़ीसा अक्षिता सोलंकी गुजरात चंद्रलेखा पांडे कलकत्ता सतीश गौड़ तेलंगाना आदिल खान रामचंद्र वानी जमेशदपुर गोपाल सिंह लोधी मध्यपदेश सागर यादव नई दिल्ली संजय चोपड़ा हरिद्वार अनवर शेट्टी कर्नाटक,आभा चतुर्वेदी शेष नारायण सत्यनारायण कानपुर लीलावती पांडे गणेश गुप्ता विमल गुप्ता प्रयागराज आलोक पांडे छत्तीसगढ़ आशीष कुमार संदीप कुमार गोरखपुर के फेरी पटरी ठेला व्यवसायी पदाधिकारी प्रतिनिधिगण करने अपने अपने विचार रखकर आगामी रणनीति बनाई।
राष्ट्रीय सचिव अभिषेक निगम ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से पांच बिंदुवार निर्णय लिए गए हैं।
राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन बैठक कार्यशाला नई दिल्ली में सुनिश्चित की जाएगी।
प्रत्येक राज्यों में पथ विक्रेता जीविका संरक्षण और पथ विक्रय विनयमन अधिनियम 2014 जागरूकता सम्मेलन किया जाएगा।
शहरी विकास मंत्रालय को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा जाएगा।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से वंचित लाभार्थियों को लाभार्थी बनाने के लिए राज्यवार रैली निकाली जाएगी।
विशाल स्वच्छता पखवाड़ा स्वच्छता संकल्प सभा का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह कार्यवाहक अध्यक्ष हरिशंकर सिन्हा संरक्षक राहुल सिन्हा संरक्षक अजय सिंह बॉबी संरक्षक अनिल कुमार संरक्षक गौरव प्रकाश प्रेमचंद्र पांडे अर्चना चंदवानी गणेश यादव मुन्ना शाह दिलीप केशरी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न
Previous Articleविधायक नीलकंठ तिवारी ने नाविकों में बांटा डस्टबीन
Related Posts
Add A Comment