वाराणसी हर साल की भांति इस साल भी अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा सावन के तीसरे और चौथे सोमवार को फलाहार वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। भोजुवीर चौराहा और बाबतपुर चंद्रिका मंदिर पर सोमवार को राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता सेवा भाव करेंगे।
वही आप को बता दे की बजरंग दल ने काल भैरव चौराहा कोतवाली अंतर्गत भक्तो को फलाहार वितरण किया गया सेकड़ों की संक्या मे लोग प्रसाद बाटा गया बजरंग दल हर वर्ष कार्यकर्म करके भंडारा व फालहार बाटा जाता है बजरंग दल लगातार अनेकों कार्य करता है। राष्ट्रीय बजरंग दल के उपाध्यक्ष सन्तोष द्विवेदी पप्पू द्वारा हमेसा नेक कार्य के लिए तात्पर्य रहते है और हर वर्ष इसी तरह बजरंग दल के तरफ से काम करते रहंगे।
सन्तोष द्विवेदी पप्पू जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल पवन तिवारी राजेश सिंह चौहान दीपक केशरी गोलू विनोद कन्नौजिया रामसूरत मंदिर महंत पांडे जी तथा सैकड़ों ग्रामीण के संग बोल बम में आए तमाम महिला पुरुष की सेवा करने जा मौका मिला
राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा सावन माह में किया गया फलाहार वितरण का कार्यक्रम
Previous Articleपोको ने एम6 प्लस 5जी और बड्स एक्स1 लॉन्च किया
Next Article विंध्याचल पदयात्रा 6 अगस्त मंगलवार को
Related Posts
Add A Comment